महंगाई में गरीब परिवार के बच्चे पढ़ाई वंचित हो जा रहें है, इसलिए स्टैडफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल जिस तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा देने का काम कर रही है वह तारीफ के काबिल है।
👉नईबाजार के स्टैडफोर्ड इंटरनेशन स्कूल के नई बिल्डिंग का हुआ उद्घाटन
सकलडीहा। नईबाजार स्थित स्टैडफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन सोमवार को समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होनें कहा कि आज के परिवेश में सबको अच्छी व सस्ती सुविधा उपलब्ध कराना है।
हर स्कूल का उद्देश्य होना चाहिए। क्योंकि महंगाई में गरीब परिवार के बच्चे पढ़ाई वंचित हो जा रहें है। इसलिए स्टैडफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल जिस तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा देने का काम कर रही है वह तारीफ के काबिल है। विद्यालय में विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो लोगों को खूब लुभाया।
सोमवार को नईबाजार में स्टैडफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के नई बिडिंग में नए सत्र के बच्चों को शामिल कराया गया। विद्यालय पहले से ही अच्छी व सस्ती पढ़ाई से लोगों के बीच खूब सराहना बटोर चुकी है।
पिछले दिनों विद्यालय परिवार ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम करके शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। नए भवन में बच्चों को स्मार्ट क्लास के साथ ही क्रिकेट व वालीबाल ग्रांउड भी तैयार किया गया है। वहीं छोटे बच्चों के लिए झूला भी लगाया गया है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी संतोष गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जिस तरीके से यह विद्यालय व्यवस्था दे रहा है यह तारीफ के काबिल है। बेहतर शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को मिलनी चाहिए। जिससे वह भी पढ़ाई खिलाई में शामिल हो सके। बढ़ती महंगाई में गांव के बच्चों को सस्ती शिक्षा के साथ ही उन्हें खेलकूद में बढ़ावा मिले इसके लिए भी विद्यालय को ध्यान देने की जरूरत है।
कार्यक्रम की शुरूआत में मां सरस्वती के तैल चित्र प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपने स्वागत गीत व सांकृतिक कार्यक्रम से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। विद्यालय की ओर से कई बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किया गया।
इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर अमित गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व बुके देकर स्वागत किया। संचालन प्राधानाध्यपक बीके गुंजन ने किया।
इस मौके पर योगेन्द्र सिह,अजीत सिंह,हरिवंश गुप्ता,रविन्द्र प्रताप सिंह,पोप पाल सिंह,मुकेश कुमार जायसवाल,बृजेश गुप्ता,दिलीप िंसह,आशुतोष कुमार सहित विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहें।