बरसात ने चतुर्भजपुर बाजार में व्यापारियों के लिए मुसीबत खड़ा कर दिया।सड़क व पानी निकासी ठीक नहीं होने से बरसात का पानी कई दुकानों में घुस गया

चतुर्भजपुर बाजार में बरसात व्यापारियों के लिए मुसीबत

सकलडीहा। रविवार की रात हुई बरसात ने विकास खंड के चतुर्भजपुर बाजार में व्यापारियों के लिए मुसीबत खड़ा कर दिया। बाजार में सड़क व पानी निकासी ठीक नहीं होने से बरसात का पानी पूरी तरह से बाजार में रूक जा रहा है। जिसके कारण पानी कई दुकानों में घुस गया।
सोमवार की सुबह जब व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें पहले पानी निकालने के लिए जूझना पड़ा। जबकि पानी निकासी के लिए पिछले कई दिनों से व्यापारी परेशान है। लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सुध नहीं लेने वाला है। जिसको लेकर व्यापरियों में नाराजगी व्याप्त है।
सकलडीहा तहसील अंतर्गत चतुर्भजपुर बाजार में सड़क व पानी निकासी का इंतजाम नहीं होने से व्यापारियों को काफी समस्या पिछले कई साल से झेलनी पड़ रही है। कई बार धरना प्रदर्शन करके व्यापारियों ने डीएम व एसडीएम से ज्ञापन भी दिया लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया सिर्फ आश्वासन दिया।
![]() |
चतुर्भजपुर बाजार में बरसात का पानी घुसा दुकान में व्यापारी हुए परेशान |
रविवार की देर रात हुई बरसात ने व्यापारियों की मुश्किल और बढ़ा दिया। सोमवार को जब दुकान खोलने कई व्यापारी पहुंचे तो पहले से ही बरसात का पानी उनकी दुकान में घुसा हुआ था। जिसको निकालने के लिए उन्हें घंटा मशक्कत करती पड़ी।
दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि शिकायत के बाद भी कोई जनप्रतिनिधि यहां की समस्या समाधान के लिए आगे नहीं आया। हालत यह हो गई है कि बरसाती पानी तरह से दुकान में घुस रहा है। व्यापारियों ने चेताया है कि जल्द अगर सड़क व पानी निकासी की समस्या से निजात नहीं दिलाया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होगें।