जिला समन्वयक चन्दौली द्वारा पैल लैब का भ्रमण संपन्न

जिला समन्वयक चन्दौली द्वारा पैल लैब का भ्रमण संपन्न

 ग्राम सभा टेल्हमें बुधवार  को कंपोजिट विद्यालय तेल्हरा में नीति आयोग द्वारा स्थापित पैल लैब का भ्रमण जिला समन्वयक ईरम गुल के द्वारा किया गया। 

फोटो -जिला समन्वयक इरम गुल स्कूल के शिक्षक 

By -Diwakar Rai /धीना, चंदौली | विकास खंड बरहनी अंतर्गत ग्राम सभा टेल्हमें बुधवार  को कंपोजिट विद्यालय तेल्हरा में नीति आयोग द्वारा स्थापित पैल लैब का भ्रमण जिला समन्वयक ईरम गुल जी के द्वारा किया गया। 

जिला समन्वयक द्वारा विद्यालय के पैल लैब की समय सारणी के अनुसार प्रत्येक दिन संचालित ,सुव्यवस्थित स्थिति के साथ शैक्षिक वातावरण, भौतिक वातावरण एवं समस्त शिक्षकों के बीच आपसी सामंजस्य की स्थिति को देखकर काफी प्रभावित हुईं और विद्यालय परिवार के पूरे स्टाफ को बधाई देते हुए सराहना किया गया।


  जिला समन्वयक द्वारा शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि पैल लैब में पढ़ाए गये पाठ के लिए होम वर्क के रूप में पाठ से संबंधित एक्सरसाइज और विडियोज स्विफ्ट चैट के माध्यम से बच्चों को दिए जाएं ताकि बच्चे घर पर भी एक आनंद पूर्ण और मनोरंजक माहौल में पढ़ें।


 इस मौके पर एफ एम एस निशांत कुमार एवं विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य श्री अच्युतानंद त्रिपाठी, दिनेश सिंह, शशि कुमार, ज्ञान प्रकाश, अरविंद कुमार एवं पखंडू सिंह मौर्य उपस्थित रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.