Varanasi Crime: व्यापारी को बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने मारी गोली ,सरेराह फायरिंग से दहशत

Varanasi Crime: व्यापारी को बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने मारी गोली ,सरेराह फायरिंग से दहशत

शुक्रवार की सुबह सारनाथ इलाके में अपनी पुस्तैनी बगीचे पर जा रहे व्यापारी को बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने गोली मार दी। सरेराह फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई।

Varanasi Crime: व्यापारी को बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने मारी गोली ,सरेराह फायरिंग से दहशत


वाराणसी। शुक्रवार की सुबह सारनाथ इलाके में अपनी पुस्तैनी बगीचे पर जा रहे व्यापारी को बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने गोली मार दी। सरेराह फायरिंग से इलाकेमें दहशत फैल गई।  हमलावरों ने तीन राउंड गोलियां चलाई, जिसमें दो गोली व्यापारी को लगी। गोली लगने से व्यापारी स्कूटी से गिर पड़ा और हमलावर उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गए।

बताया जाता है कि शहर के मुकीमगंज निवासी व्यवसायी राजकुमार यादव (48) का कालोनी में आलीशान मकान है। वहीं सारनाथ थाना के लेढूपुर क्षेत्र के फुटहवानारे में पुश्तैनी जमीन और बगीचा भी है। आज शुक्रवार को सुबह 8 बजे राजकुमार स्कूटी से अपने बगीचे पर जा रहे थे तभी सारनाथ के पास बाइक सवारों ने उनका पीछा किया और गालियां देते हुए उन्हें रोकने लगे। 

बाइक सवारों को देखकर राजकुमार ने स्कूटी की रफ्तार बढ़ा दी और तेजी से भागने लगे। बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने सरेराह गोलियां चलाना शुरू कर दिया और व्यवसायी राजकुमार यादव (48) पर सीधा फायर झोंक दिए। तीन राउंड फायरिंग में दो गोलियां व्यापारी को लगने की सूचना है । वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बलुआ रोड की ओर भाग गए ।

Varanasi Crime: व्यापारी को बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने मारी गोली ,सरेराह फायरिंग से दहशत

 आसपास जुटे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राजकुमार को आनन-फानन समीप स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

डीसीपी बोले - प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश लग रही


डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार का कहना है कि वारदात की वजह प्रथमदृष्टया पुरानी रंजिश लग रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाला रही है और बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही परिजनों से वार्ता कर राजकुमार की किससे दुश्मनी है के बारे में पता लगाया जा रहा है। हम सभी पहलुओं पर पड़ताल शुरू कर दिए  है, राजकुमार के होश में आते ही सभी जानकारी मिली सकेगी। वैसे पारिवारिक रंजिश और जमीनी विवाद के साथ कई एंगल से पुलिस मामले की जांचमें जुट गई है। हालांकि, घटना को लेकर अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नही पहुंच सकी है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.