तीरगांवा सैदपुर स्थित गंगा पुल पर से शनिवार को सैदपुर थाना क्षेत्र के डहरा कला खुर्द निवासी 29 वर्षीय प्रवीण कुमार गंगा में छलांग लगा दिया।
रघुनाथ प्रसाद / चंदौली । जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर पुलिस चौकी अंतर्गत तीरगांवा सैदपुर स्थित गंगा पूल पर से शनिवार को सैदपुर थाना क्षेत्र के डहरा कला खुर्द निवासी 29 वर्षीय प्रवीण कुमार गंगा में छलांग लगा दिया।
पूल से युवक को छलांग लगाता देख मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जूट गयी। राहगीरों की सूचना पर मय हमराह चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला मौके पर पंहुच आगे की कार्यवाही में जूट गये।
सैदपुर थाना क्षेत्र के डहरा कला खुर्द निवासी प्रवीण कुमार पुत्र डॉ0 जवाहर यादव घर से किसी बात से नाराज होकर शनिवार की दोपहर में निकला और शाम करीब 4:30 बजे तिरगाँवा सैदपुर पक्का पूल पर पहुंचा। जहाँ बलुआ थाना क्षेत्र की सीमा में पहुंच पूल से गंगा में छलांग लगा दिया। युवक को छलांग लगाते देख पूल पर राहगीरों की भीड़ जूट गयी।
राहगीरों की सूचना पर पंहुची पुलिस ने निजी गौतखोरों के माध्यम से गंगा में युवक की खोजबीन कराने लगे। समाचार लिखें जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया था। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे युवक के पिता, माता मीना देवी, पत्नी रीता देवी, पुत्री लाडो का रो रो कर बूरा हाल रहा है।