अगले हफ्ते योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। इसमें दारा सिंह चौहान और ओम प्रकाश राजभर को मंत्री पद मिलना तय है। राजभर को पंचायती राज का कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है ।
लखनऊ | अगले हफ्ते योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। इसमें दारा सिंह चौहान और ओम प्रकाश राजभर को मंत्री पद मिलना तय है। राजभर को पंचायती राज का कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है । वहीं, दारा सिंह के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद घोसी विधानसभा सीट खाली हो चुकी है।खबर है कि इस सीट से दारा सिंह एक बार फिर भाजपा के सिंबल पर उपचुनाव लड़ेंगे।
![]() |
दिल्ली में एनडीए की बैठक में मोदी जी से मिलते हुए ओपी राजभर |
जो दल पूर्व में NDA से अलग हो गए थे वे दलों को भाजपा साथ लाने में जुट गई है | 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने की कोशिश में जुटी बीजेपी अपनी ताकत को बढ़ाने में लगी हुई है। राजभर और दारा सिंह को अपने पाले में करना भाजपा की इसी रणनीति का एक हिस्सा रहा है। भाजपा अब ऐसे ही और दलों को भी साथ लाने और उनके जरिए विपक्ष को संदेश देने की तैयारी में है।