मंत्री भारी उद्योग, भारत सरकार डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि हमें पूरी सक्रियता के साथ आपस में समन्वय बनाकर कार्य करते हुए आकांक्षी जनपद चंदौली को बेहतर बनाना है।
👉 जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न
👉विधायक सुशील सिंह ने मनरेगा के काम पर आपत्ति की,सचिव जवाब नहीं दे पाए ,मनरेगा में काम की जॉच होगी
👉सांसद ने जिलाधिकारी से तत्काल रिपोर्ट मांगी
चन्दौली | मंत्री भारी उद्योग, भारत सरकार डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक की प्रक्रिया जिलाधिकारी द्वारा मा0 मंत्री जी को पूर्व में आयोजित दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए की गई।
बैठक के दौरान मा0 मंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पूरी सक्रियता के साथ आपस में समन्वय बनाकर कार्य करते हुए आकांक्षी जनपद चंदौली को बेहतर बनाना है। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हुए योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कार्य करें जिससे पात्र लोगों को योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके।
मनरेगा के तहत जनपद में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर मंत्री जी ने जताई नाराजगी
समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री जी ने मनरेगा के तहत कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों की गुणवत्ता एवं सतत निगरानी के निर्देश दिए। मनरेगा के तहत जनपद में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर माo मंत्री जी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।जनपद में विकसित किए गए तालाबों के सुंदरीकरण के साथ ही आगे और तेजी से अधिक तालाब विकसित किए जाने पर बल दिया।
प्रत्येक विकास खंड में खेल को बढ़ावा देने व युवाओं के अभ्यास के लिए मिनी स्टेडियम बनाए जाने की कार्य योजना
इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खंडों में खेल को बढ़ावा देने व युवाओं के अभ्यास के लिए मिनी स्टेडियम बनाए जाने की कार्य योजना बनाई जा रही है जिसमें अच्छी गुणवत्ता के रनिंग ट्रैक, ओपन जिम, साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएगी। मा0 मंत्री जी ने मनरेगा के कन्वर्जन से गौशालाओं में बाउंड्री वाल सहित अन्य आवश्यक कार्य कराए जाने की भी बात कही।
तालाबों पर कराए गए कार्यों के मानक की जॉच की मांग
मा0 विधायक सैयदराजा द्वारा मनरेगा योजना के तहत तालाबों पर कराए गए कार्यों के मानक की जॉच की मांग की गई। उन्होंने ग्राम स्तरीय सचिवालयों को और सुदृढ़ बनाए जाने पर बल देते हुए कहा कि रोस्टर बनाकर ग्राम सचिवालय में ग्राम पंचायत सचिवों,लेखपालो की उपस्थिति तथा उनका नाम, मोबाईल नम्बर भी लिखा जाय का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता परक विशेष ध्यान
जनपद में निर्मित की जा रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता परक विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों का निर्माण तय मानकों के अनुसार सुनिश्चित हो, इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। नगर पालिका परिषद मुगलसराय में सांसद निधि द्वारा जीटी रोड पर निर्मित यात्री प्रतीक्षालय, जो क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनकी तत्काल मरम्मत कराने एवं नियमित साफ-सफाई रखे जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी पीडीडीयू नगर को दिया।
चंदौली से सैदपुर 4 लेन सड़क पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण
मा0 मंत्री जी द्वारा अवगत कराया गया की चंदौली से सैदपुर 4 लेन सड़क पर जहां जहां बीच में बाजार वहा पर फुट ओवर ब्रिज बनाए जाना भी कार्य योजना में शामिल किया गया है जिसे पैदल सड़क पार करके में जनता को कठिनाइयों से छुटकारा मिलेगा। माo मंत्री जी ने संबंधित अधिकारिय को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में पूर्ण हो चुकी पेयजल योजनाओं को पूरी क्षमता के साथ चलाये। सरकार की अति महत्वपूर्ण 'हर घर नल से जल' योजना पर तेजी से कार्य कराने हेतु निर्देशित किया।
जनपद के अवशेष पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने के निर्देश
अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कूड़ा संग्रहण समाधान केंद्र क्रियाशील रहे एवं कूड़ा को पूर्णतया ढक कर परिवहन किया जाए। उन्होंने कूड़ा संग्रह स्थलों के आस-पास पर्याप्त साफ-सफाई ब्लीचिंग आदि कार्य कराते हुए कूड़े का समुचित निस्तारण के निर्देश दिए। मा0 मंत्री जी ने समीक्षा के दौरान जनपद के अवशेष पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधिगण भी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने में पूरा सहयोग दें। कहा कि ओ सभी विभाग जिनके द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है सभी अपना व्यापक प्रचार-प्रसार, जागरूकता कराते हुए लगातार अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों के शत प्रतिशत योजना का लाभ दिया जाय,कोई पात्र छूटने न पाए किसी अपात्र को मिलने न पाए। मध्यान भोजन योजना की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने टीमें गठित कर भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच कराए जाने के निर्देश दें।
नहरों को पूरी क्षमता के साथ चलने के निर्देश
जनपद के नहरों को पूरी क्षमता के साथ संचालित रहे। जहाँ कही सिल्ट सफाई की जरूरत हो तो उसे तत्काल करा दिया जाय जिससे हेड से टेल तक किसानों को पूरी क्षमता के साथ पानी मिल सके। इसकी भौतिक सत्यापन कराए जाने एवं स्थल पर कार्यों की मानिटरिंग में स्थानीय जनप्रतिनिधि / ग्रामीणों को भी सम्मिलित करने हेतु निर्देशित किया। जनपद में सड़कों के निर्माण/ मरम्मत/ अनुरक्षण की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने पीडब्ल्यूडी के संबंधित अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों के उपरोक्त कार्यो में पूरी गुणवत्ता होनी चाहिए ।सड़कों की गड्ढा मुक्ति तथा पटरी का कार्य समुचित ढंग से किया जाए, इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
कोरोना काल के समय बंद हुई ट्रेनों को चलाने के निर्देश
मा0 मंत्री जी ने डीएफसीसीआईएल/ रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत जनपद में निर्धारित कार्यों को तेजी से कराया जाए। इस दौरान स्थानीय लोगों/ ग्रामीणों को सुविधा हेतु ओवर ब्रिज/फुट ओवर ब्रिज, अंडर पास आदि जो भी कार्य निर्धारित है उन्हें शीघ्रता से बनवाए जाने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने, यात्रियों की सुविधा हेतु कोरोना कॉल से पूर्व की भांति जनपद के स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव के विषय में आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु रेलवे के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिस पर रेलवे अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की बहुत जल ही पूर्व की भांति ती ट्रेनों का ठहराव शुरू कर दिया जाएगा
अपात्र व्यक्ति को पात्र बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही
बैठक के दौरान मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी की पहल पर जनपद में कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई। ग्राम विकास अधिकारी द्वार सरकारी धन दुरुपयोग लिप्त पाए जाने पर माo मंत्री जी ने जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया की जल्द से जल्द जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये अवगत कराए। माo मंत्री जी ने जिलाधिकारी से अपात्र व्यक्ति को पात्र बनाने वाले अधिकारियो के खिलाफ भी कार्यवाही का प्राविधान बनाने को कहा। साथ ही प्रधान मंत्री आवास योजना में अपात्र लाभार्थियों को रिकभरी के एक समय-सीमा तय किया जाय तय समय में अगर वापस नही करते है तो नोटिस जारी कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए
उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। सरकार की मंशानुरूप सभी विभाग पात्र लोगों को योजनाओं में लाभान्वित किया जाय। बैठक के अंत में मा0 मंत्री जी ने सभी उपस्थित लोगों को श्रावण मास की शुभकामनाएं दी। अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मा0 मंत्री जी द्वारा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान, जिला पंचायत अध्यक्ष दीना नाथ शर्मा, मा0 विधायक गण सैयदराजा सुशील सिंह, चकिया कैलाश खरवार व मुगलसराय रमेश जायसवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा, नगर पंचायत अध्यक्षगण, ब्लॉक प्रमुखगण, मुख्य विकास अधिकारी एसoएनo श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पीडब्लूडी सिंचाई विभाग के अभियंतागण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।