गौसपुर गांव में जन्में धानापुर अग्निकांड (1942 ई०) के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूज्यनीय मोहन सिंह जी की स्मृति में स्थापित विद्या शक्ति समिति (शिक्षण संस्था ) ने पुण्यतिथि मनाई।
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली। क्षेत्र के जिसमें क्षेत्रीय स्तर के बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी दी गई और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस दौरान आश्रित रामबिलास सिंह ने कहा कि शहीदी धरती धानापुर अग्निकांड का इतिहास गौरवशाली रहा है जो समस्त धानापुर ,सैयदराजा,चहानिया क्षेत्र को 1947 को मिलने वाली आज़ादी से पांच वर्ष पहले ही आज़ाद कराने का गौरव प्राप्त है।
इस अवसर पर आश्रित रवि प्रकाश सिंह, उदयनाथ उपाध्याय,दुर्गेश उपाध्याय,अनिल गोंड,सुधीर यादव,रामविलास सिंह,वंशलोचन यादव,सूर्यभान सिंह ,कमलेश यादव,इत्यादि उपस्थित रहे।सभा का संचालन शक्ति सिंह ने किया।