हेतमपुर गांव निवासी मनोरथ प्रसाद की पुत्री चांदनी 23 वर्ष पेट में दर्द से चार साल से परेशान है। पिता पैसे के अभाव में बेटी का इलाज नहीं करा पा रहा है |
![]() |
फोटो -बीमार गरीब की पुत्री चांदनी |
🔷इलाज कराने में भूमि रखा बंधक फिर भी बिटिया है बीमार
🔷जन प्रतिनिधियों से लगाया गुहार नहीं हुई सुनवाई
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली ।धानापुर विकास खण्ड के हेतमपुर गांव निवासी मनोरथ प्रसाद की पुत्री चांदनी 23 वर्ष पेट में दर्द से चार साल से परेशान है। जिसका इलाज़ पिता द्वारा अच्छे से अच्छे चिकित्सकों सहित बीएचयू के चिकित्सकों से कराया गया पर रोग ठीक होने के बजाय बढ़ता ही गया।
पिता इलाज़ कराने के लिए अपनी जोत की जमीन बंधक रख दी तो वहीं मां ने भी अपनी लाडली बेटी को बचाने के लिए गहने बेच दिया। पर कोई फायदा नहीं हुआ बल्कि रोग बढ़ता ही गया। हालात ऐसे पैदा हो गए कि इलाज कराते कराते परिजनों के पास एक फूटी कौड़ी भी नहीं बची।
आज कई जॉच कराना है पर पैसे के अभाव में सब बेकार है। बिटिया की कलपती आवाज़ सुनकर कोई भी दहल उठता है। दिन रात बस दर्द से कराहती रहती है। मजबूर पिता द्वारा इलाज़ कराने में पैसे के अभाव में जन प्रतिनिधियों के यहां दौड़ लगाई गई पर किसी ने उनकी इस समस्या का निदान नहीं किया।
आज मजबूर पिता दर बदर का ठोकर खा रहा है। जरूरत है कुछ लोगों की जो आगे बढ़ कर बिटिया की मदद करे।