नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा जमसोती पोखरा के पास जंगल के रास्ते से पैदल वध हेतु ले जा रहे 114 पशुओं को बरामद किया गया।
पीडीडीयू नगर(चंदौली) | पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम व दिए गए निर्देश में नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा जमसोती पोखरा के पास जंगल के रास्ते से पैदल वध हेतु ले जा रहे 114 पशुओं को बरामद किया गया। वहीं तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।