विकास खंड बरहनी स्थित सेवखरी मोहनभिट्टी मार्ग शासन-प्रशासन की उपेक्षा से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है |
![]() |
फोटो -गड्ढे में तब्दील सेवखरी मोहन भिट्टी मार्ग |
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली। सैयदराजा विधानसभा, लोकसभा चंदौली अंतर्गत विकास खंड बरहनी क्षेत्र में स्थित सेवखरी मोहनभिट्टी मार्ग शासन प्रशासन की उपेक्षा से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है|
ग्रामीणों में मिथलेश उपाध्यायनिवासी सेवखरी ने धीना प्रतिनिधि को बताया कि यह सेवखरी मोहनभिट्टी मार्ग जिसकी लम्बाई 1300मीटर है जिसकी मरम्मत हुवे सात साल के ऊपर हो गया जिसकी मरम्मत आज तक नहीं की गयी, जिसमें बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं जिसपर चलना जान जोखिम में डालने के बराबर है बारिस के दिनों में सड़क के गड्ढों में पानी भर गया है |
जिस पर साईकिल, मोटर साईकिल सवार गिरकर चोटहिल हो रहे हैं |जबकि इस मार्ग से भैंसउर, भैंसा, डैना, गोऱखा, चिल्हारी, मूड़कपूवां, कसवढ़ आदि तमाम गावों के लोगों का कमालपुर बाजार जाने का यही मात्र रास्ता है जो नरवन परगना के लोगों को इस बाजार से जोड़ता है |
सबसे परेशानी बीमार लोगों गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को हो रही है सेवखरी गाँव के दक्षिण गोपाल पुर से सेवखरी प्रधानमंत्री सड़क से यह मार्ग गोपाल पुर मोहन भिट्टी मार्ग से जुड़ता है |
ग्रामीणों ने माननीय सांसद चंदौली डा महेंद्र नाथ पाण्डेय भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार, विधानसभा सैयदराजा विधायक सुशील कुमार सिँह, जिलाधिकारी चंदौली का ध्यान इस ओर अक्रिस्ट कराकर सेवखरी मोहन भिट्टी 1300मीटर मार्ग के अविलम्ब मरम्मत कराने की मांग की है |