बहेरी गांव में फर्राटा फैन में करेंट उतर जाने से उसकी जद में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं सास की तीन अंगूली कटने से घायल हो गई।
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली। थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में शुक्रवार को दोपहर फर्राटा फैन में करेंट उतर जाने से उसकी जद में आने से मां-बेटे की मौत हो गई, वहीं सास की तीन अंगूली कटने घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बहेरी गांव निवासी उमेश कुमार की पत्नी सावित्री देवी 26 वर्ष दोपहर में फर्राटा फैन चला कर हवा ले रही थी। स्पीड बढ़ाने के लिए जैसे ही फैन का बटन दबाई है, फैन में उतर रहे करेंट की चपेट में आ गई और मौके पर गिर गई। इसी बीच पास में मौजूद उसका तीन वर्षीय बालक नवनीत उर्फ प्रिंस भी मां के पास पहुंच गया और वह भी करेंट की जद में आ गया, उसकी भी मौत हो गयी।
वीडियो मृत सावित्री देवी बगल में मृत पुत्र नवनीत उर्फ़ प्रिंस
बच्चे को क्या पता की माँ करेंट की आगोश में है, खेलते हुए माँ माँ करते माँ के पास चला गया |यह दृश्य देख पास मौजूद उसकी सास लाली देवी दौड़ कर फैन को बन्द करने पहुंची तो उसका हाथ फर्राटा फैन केडैने की जद में आ गया जिससे उसकी तीन उंगलियां कट गई।
सास की आवाज सुनकर आस पास के मौजूद लोग मौके पर पहुंच कर फैन बन्द कर घायलों को इलाज के लिए कमालपुर स्थित निजी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक द्वारा मां बेटे को मृत्र घोषित कर दिया गया। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दिये बगैर मृतकों का दाह संस्कार कर दिया गया।