पुलिस चन्दौली की एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाने और उसके संचालन की शिकायत पर जनपद के मुगलसराय कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा-66 डी के अंतर्गत एफआईआर पंजीकृत कर लिया गया है ।
चंदौली। पुलिस चन्दौली की एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाने और उसके संचालन की शिकायत पर जनपद के मुगलसराय कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा-66 डी के अंतर्गत एफआईआर पंजीकृत कर लिया गया है । मुगलसराय कोतवाली पुलिस ऐसा कृत्य करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि चंधासी निवासी दुर्गेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में इसकी शिकायत की थी | चंदौली पुलिस के उस फेसबुक पेज पर छह हजार से अधिक फालोवर हैं। इसी फायदा उठाकर चंदौली पुलिस की दूसरी फेक आईडी बनाकर कई वर्षों से शातिर अपराधी अपने व्यक्तिगत पोस्ट कर रहे हैं।
फर्जी फेसबुक आईडी में शातिर अपराधियों ने 1600 से अधिक लोगों को जोड़ रखा है। इस मामले के सामने आने पर एसपीचंदौली अंकुर अग्रवाल के शिकायती प्रार्थना-पत्र व तहरीर को पुलिस महकमे ने संज्ञान में लिया और जांच के बाद 24 जुलाई को प्राथमिकी पंजीकृत कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एक्टिव हो गई है।