BSP की समीक्षा बैठक में Mayawati बोलीं, बैलेंस आफ पावर(Balance of power) के बाद ही सरकार में शामिल होने पर करेंगे विचार

BSP की समीक्षा बैठक में Mayawati बोलीं, बैलेंस आफ पावर(Balance of power) के बाद ही सरकार में शामिल होने पर करेंगे विचार

BSP प्रमुख Mayawati ने मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और सरकार में शामिल होने की संभावना पर अपना विचार भी रखा |

बसपा की समीक्षा बैठक में मायावती बोलीं, बैलेंस आफ पावर के बाद ही सरकार में शामिल होने पर करेंगे विचार
बसपा प्रमुख मायावती

नई दिल्ली / लखनऊ / Purvanchal News Print | बसपा प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और सरकार में शामिल होने की संभावना पर अपने विचार भी रखा । कहा - बैलेंस आफ पावर रहने पर ही सरकार में शामिल का होने विचार करेंगे | 

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज BSP Suprimo Mayawati ने मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और सरकार में शामिल होने की संभावना पर अपने विचार भी रखीं | आज मंगलवार को दिल्ली में मध्य प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ले रही थीं।

बता दें कि मायावती इन दिनों लगातार उन राज्यों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लें रही हैं, जहां विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जैसे छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान के बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि कर्मठ व ईमानदार उम्मीदवारों का ही चयन किया जाएगा । कई राज्यों में शक्ति का संतुलन बनने के बाद भी जातिवादी तत्वों के द्वारा साम, दाम, दंड, भेद के हथकंडे अपनाए जाते हैं। बसपा विधायकों को तोड़ लिया जाता है। इसम तरह से जनता के साथ विश्वासघात कर घोर स्वार्थी लोग सत्ता पर काबिज भी हो जाते हैं। इसलिए आगे इन विधानसभा चुनाव में बैलेंस ऑफ पावर (Balance of power) बनने के बाद लोगों की चाहत के हिसाब से सरकार में शामिल होने पर विचार किया जाएगा।

मायावती ने आगे कहा कि इन राज्यों में धार्मिक अल्पसंख्यकों व मुस्लिम समाज का भला तभी हो सकता है जब मजबूत व अहंकारी सरकार नहीं बल्कि गठबंधन की मजबूर सरकार बनेगी । इस समाज के लोगों पर अत्याचार की खबरें लगातार आती हैं। जो काफी दुखद है। इसका समाधान तभी हो सकता जब सरकार में उनके हितैषी प्रतिनिधि शामिल होंगे। मायावती ने सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की भी खुलेमन मदद करने की अपील की।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |