राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शहीदगाँव में सेवारत चिकित्साधिकारी डॉ. युगल किशोर पांडेय का विदाई समारोह मनाया गया |
By- आरबी रावत / शहीदगांव | राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शहीदगाँव में सेवारत चिकित्साधिकारी डॉ. युगल किशोर पांडेय जी का विदाई समारोह मनाया गया |
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजकीय चिकित्सालय धानापुर के सुपरिंटेंडेंट चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जे.पी. गुप्ता ने डाॅ. पांडेय जी के कार्य और व्यवहार की भूरि-भूरि प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि डाॅ. पांडेय जी के विचारों को आत्मसात करने एवं उनकी व्यावहारिक कुशलता से सीख लेने की जरूरत है |
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. बालमुकुंद प्रसाद (प्रांतीय सचिव, आयुर्वेद), डॉक्टर एस.के. सिंह, डॉ. दिनेश यादव (सीनियर मेडिकल ऑफिसर) और डॉ. रमेश कुमार भारती, प्राचार्य - शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह महाविद्यालय आवाजापुर चंदौली, आदि अतिथियों ने डाॅ. युगल किशोर पांडेय जी को सम्मान व भेंट स्वरूप बुके, अंगवस्त्र, मोमेंटो और मिष्ठान्न आदि प्रदान किया। साथ ही शुभकामनाएँ भी दी ।
इस विदाई समारोह में शहीदगाँव के ग्रामप्रधान रामप्रवेश तिवारी, ग्रामसभा लोकुआ के प्रधानपति राजेन्द्र पान्डेय, भूपेंद्र सिंह, फिरोज, प्रमोद कुमार आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे । समारोह का कुशल संचालन डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया ।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे डाॅ. बालमुकुंद प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में डाॅ. पांडेय जी की कर्मठता, ईमानदारी और समता भावना की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।