चंदौली में अस्थाई रूप से विभिन्न पदों की भर्ती हो रही है। प्रत्येक ब्लॉक में एक पर्यवेक्षक, लिपिक व चपरासी की भर्ती की जानी है। साथ ही प्रत्येक ग्राम सभा में ग्राम शिक्षा सहायता सेवक (GSSS) की भर्ती होगी |
राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा व सहायता अभियान जनपद चंदौली
1- पर्यवेक्षक पद , शैक्षिक योग्यता - स्नातक व कम्प्यूटर का ज्ञान, मानदेय -10500-12500 रूपये ।
2- ब्लॉक लिपिक, शैक्षिक योग्यता -12वीं पास व कम्प्यूटर का ज्ञान,मानदेय-8500 रुपये |
3 - चपरासी पद हेतु योग्यता 8वीं पास, मानदेय-5200 से 6200 रुपये पर भर्ती की जाएगी।
और साथ ही जनपद के प्रत्येक ग्राम सभा में ग्राम शिक्षा सहायता सेवक (GSSS) की भर्ती होगी | जिसकी शैक्षिक योग्यता 10वीं है और मानदेय 2200 से लेकर 3200 होगा। सभी के लिए फार्म चन्दौली जनपद कार्यालय से प्राप्त होगा।
जनपद कार्यालय का पता - पचपेड़वा नगर,मुगलसराय (चंदौली) पिन कोड - 232101 ,उत्तर प्रदेश
फार्म मिलने और भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई से 20 अगस्त 2023 तक।