NDA को मिलेगा एक और साथी, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से गठबंधन की घोषणा 15 अगस्त के पहले

लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में तमाम क्षेत्रीय दल शामिल हो रहे हैं|  ओमप्रकाश राजभर के बाद अब प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के भी एनडीए में शामिल होने की शीघ्र घोषणा हो सकती है | 

NDA को मिलेगा एक और साथी, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से गठबंधन की घोषणा 15 अगस्त के पहले


भदोही |  लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में तमाम क्षेत्रीय दल शामिल हो रहे हैं|  ओमप्रकाश राजभर के बाद अब प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के भी एनडीए में शामिल होने की शीघ्र घोषणा हो सकती है.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि गठबंधन में शामिल होने के लिए अमित शाह समेत बीजेपी पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात हुई है| पंद्रह अगस्त तक औपचारिक ऐलान हो सकता है|  उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वह 5 सीटों की दावेदारी करेंगे | 

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तेजी से तैयारियों में जुटे हुए हैं| चुनाव केपहले  एनडीए का कुनबा लगातार बड़ा होता जा रहा है. बीते दिनों ओमप्रकाश राजभर एनडीए के कुनबे में शामिल हुए तो वहीं अब प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का भी एनडीए में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी है.

मालूम हो कि प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद भदोही जिले के निवासी हैं. उनकी पार्टी से पूर्व में बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश धर त्रिपाठी, बाहुबली नेता विजय मिश्रा चुनाव भी पूर्व में लड़ चुके है|  पहले भी विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी नेताओं से  गठबंधन पर चर्चा हुई थी, लेकिन सीटों पर बात नहीं बन सकी थी| जिससे गठबंधन नहीं हो सका | 

अब लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद ने बयान दिया है कहा कि बीते दिनों अमित शाह समेत पार्टी के अन्य नेताओं से उनकी मुलाकात हुई है,15 अगस्त से पहले औपचारिक ऐलान होगा |  उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वह 5 सीटों की दावेदारी की है | 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.