पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के अनुपालन में समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा लगातार ऐसे अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सहित गैंगस्टर एक्ट में भी कार्यवाही की जा रही है|
🔹शातिर गैंग सड़कों पर नुकीली लोहे की पत्ती रख वाहनों को पंचर कर उसपर सवार लोगों के ऊपर हमला कर करता था लूटपाट
🔹पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार संगठित/पेशेवर अपराधियों, चोरों, गौ तस्करों और मादक पदार्थ तस्करों आदि के विरुद्ध लगातार की जा रही कठोर कार्यवाही
🔹 ऐसे अपराधियों के विरुद्ध की जा रही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही
🔹 कानून एवं शांति व्यवस्था सहित आमजनमानस के जीवन को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अपराधियों के विरुद्ध हो रही सख्त कार्रवाई
By-Diwakar Rai /नौगढ़ /चन्दौली | पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है। उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन में समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा लगातार ऐसे अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सहित गैंगस्टर एक्ट में भी कार्यवाही की जा रही है।
थाना नौगढ़-गैंगस्टर एक्ट में की गई कार्रवाई का विवरण निम्न है -
गैंग लीडर-सुरेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र रमेश मौर्य नि0 ग्राम सहनपुर थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र 21 वर्ष
गैंग सदस्य
- सोनू पुत्र रमेश मौर्य नि0 ग्राम सहनपुर थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र 32 वर्ष
- संजय मौर्य पुत्र रामजनम मौर्य नि0 ग्राम केतार थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र 20 वर्ष
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0स0 93/23 धारा 393/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौगढ ,चन्दौली।
2.मु0अ0स0 110/23 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना नौगढ जनपद चन्दौली।
3.मु0अ0स0 -41/23 धारा 414 भादवि व 30(a)/47 बिहार मंद निषेद एवं उत्पाद संसो0अधि0 थाना मोहनिया जिला कैमुर बिहार।
4.मु0अ0स0 158/22 धारा 30(a) बिहार मंद निषेद एवं उत्पाद संसो0अधि0 2022 थाना भगवानपुर जिला कैमुर बिहार।