एनसीसी भर्ती के लिए कैडेटों ने अपना दम खम और जोश दिखाया

एनसीसी भर्ती के लिए कैडेटों ने अपना दम खम और जोश दिखाया

कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पीके मिश्रा 91यू पी बटालियन मुगलसराय के निर्देश में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज कमालपुर के छात्र-छात्राओं ने एनसीसी भर्ती के लिए अपना जोश और दमखम दिखाया ।

एनसीसी भर्ती  के लिए कैडेटों ने अपना दम खम और जोश दिखाया
 एनसीसी भर्ती  के लिए कैडेटों ने अपना दम खम और जोश दिखाया 

By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पीके मिश्रा 91यू पी बटालियन मुगलसराय के निर्देश में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज कमालपुर चंदौली के छात्र-छात्राओं ने एनसीसी भर्ती के लिए अपना जोश और दमखम दिखाया ।

भर्ती के लिए दौड़, पुशअप, सीटअप में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज कमालपुर के एसडी के कुल 85 में से 73 और एसडब्लू के कुल 39 में से 35 प्रतिभागी लिखित परीक्षा के लिए अर्हता पाए गए। कैडेट्सों को कर्नल पीके मिश्रा ने उन्हें देश के लिए जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। 

लेफ्टिनेंट रामदेव सोनकर ने कहा की एनसीसी लेने का मतलब सिर्फ फौज में जाना नही है बल्कि किसी भी क्षेत्र में जाकरभारत माता अपने भारत देश की बेहतरीन सेवा करना है। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अभिमन्यु यादव, सूबेदार कालीचरण सिंह,नायब सूबेदार कमलजीत सिंह,हवलदार अंगद कुमार यादव, हवलदार वीरपाल सिंह, हवलदार भुवन चंद्रा,ट्रेनिंग कलर्क उदयभान, हवलदार ओम गुरुंग ,ड्राइवर जयप्रकाश राय,लश्कर लालबाबू ,लश्कर विनोद कुमार उपस्थित रहे।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |