सीएम योगी से बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने चंदौली में 18 घंटे बिजली मांगी

सीएम योगी से बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने चंदौली में 18 घंटे बिजली मांगी

किसानों के खेती व उमस भरी गर्मी को देखते सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्रक देकर चन्दौली में निर्बाधरूप से 18 घण्टे बिजली आपूर्ति की मांग किया है।



👉व्यापार मंडल अध्यक्ष कमालपुर शंकर प्रसाद गुप्ता ने विधायक को दिया धन्यवाद

By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | किसानों के खेती व उमस भरी गर्मी को देखते सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्रक देकर चन्दौली में निर्बाधरूप से 18 घण्टे बिजली आपूर्ति की मांग किया है।

इस पर सीएम ने जनपद में 18 घण्टे बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया।विधायक के मांग से अब किसानों व आमजनमानस को बिजली समस्या से निजात मिल जाएगा।पिछले दिनों कमालपुर के ब्यवसाईयों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर गुप्ता के नेतृत्व में पुरे बाजार में विजली की समस्या को लेकर सरकार, शासन, प्रशासन, बिजली विभाग के विरुद्ध नारे बाजी करते हुवे चेताया था जिसे विधायक ने गंभीरता से लिया जिसको लेकर ब्यवसाईयों ने ख़ुशी जताई और विधायक को धन्यवाद दिया है |

जनपद में मांग के अनुरूप बारिश न होने व बिजली की लो वोल्टेज व ट्रिपिंग के चलते किसानों को खेती के लिए पानी की समस्या झेलनी पड़ रही थी।समस्या को देखते हुए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्रक देकर जनपद में 18 घण्टे बिजली आपूर्ति देने की मांग किया।

पत्रक के माध्यम से कहा कि सैयदराजा विधानसभा सहित जनपद में अघोषित बिजली कटौती से आम जनमानस का जन जीवन काफी प्रभावित हो गया है।जनपद में लो वोल्टेज, ट्रिपिंग व फाल्ट के चलते मात्र आठ घण्टे बिजली आपूर्ति हो रही है।

कृषि प्रधान जनपद में बारिश न होने से बिजली की खपत के साथ कृषि कार्य अवरुद्ध हो गया है।जनपद में इस साल 1.26 लाख हेक्टेयर की भूमि पर खरीफ की फसल की बुआई की गई है।बिजली आपूर्ति की समस्या से सरकारी नलकूप, ट्यूबवेल व पम्प कैनाल नहीं चल पा रहे है।

इस पर सीएम ने मांग के अनुरूप बिजली उपलब्ध करवाने का विधायक को भरोसा दिया।जनपद में बिजली की समस्या दूर होने पर किसानों व आम जनमानस को काफी सहूलियत हो जाएगी।


🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |