डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्टस एसोसियेशन चंदौली के तत्वावधान में द्वितीय जिला योगासन खेल प्रतियोगिता कॉम्पिटिशन डायरेक्टर मनुश्री जीके संचालन में सनबीम स्कूल मुगलसराय के प्रांगण में संपन्न हुई |
🔷स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता में लेंगे भाग , अक्टूबर माह में नोएडा में होगा आयोजित
चन्दौली | डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्टस एसोसियेशन चंदौली के तत्वावधान में रविवार को लगातार दूसरी साल द्वितीय जिला योगासन खेल प्रतियोगिता कॉम्पिटिशन डायरेक्टर मनुश्री जीके संचालन में सनबीम स्कूल मुगलसराय के प्रांगण में संपन्न हुई| योगासन भारत इंडियन ऑलिमिक एसोसिएशन(IOA) से प्रमाणित की यह एक ज़िला इकाई है।
इस प्रतियोगिता में ज़िले के लगभग 200 एथलीट्स और 15 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सबसे ज्यादा मैडल अर्जित कर सनबीम स्कूल मुगलसराय की योगासन टीम विजई रही। प्रतियोगिता को सफल बनाने पतंजलि युवा भारत चंदौली और वाराणसी के सदस्यों ने बढ़ -चढ़ कर सहयोग किया।
कार्यक्रम के अतिथियों में श्वेता कनोडिया डायरेक्टर सनबीम,डॉक्टर विनय वर्मा संथापाक सेंट्रल पब्लिक स्कूल, इंद्रजीत शर्मा सेवा निवृत राम जानकी विद्यालय, डॉक्टर अनिल यादव संस्थापक साई पब्लिक स्कूल, बृजमोहन राज्य प्रभारी उत्तर प्रदेश पूर्व युवा भारत, निशात अख्तर डॉक्टर धनंजय सिंह यथार्थ नर्सिंग कॉलेज, सी के पलिथ प्रधानाचार्य सनबीम स्कूल, एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह, आशीष टंडन व अन्य रहे।
प्रतियोगीत में 9 से 14 वर्ष, 14 से 18 वर्ष और 18 से 28 वर्ष तक के आयु के बालक बालिक प्रतिभागी रहे। प्रतियोगी का नतीजे तक लाने में निर्णायक दल की अहम भूमिका रही | जिसमें चीफ जज राजन ,चंद्रकांत रूपा विकास सिद्धार्थ स्वप्निल शाक्षी शिखा प्रतीक सत्येंद्र संजय नवीन रहे। 4 इवेंट में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो अक्टूबर माह में नोएडा में होने वाली है।
आयोजन की मुख्य भूमिका में सचिव रमेश, उपाध्यक्ष आराधना ज्वाइंट सेक्रेटरी रूपा , मेंबर सिद्धार्थ विनायक , नवीनजी, अध्यक्ष अशोककुमार सिंह और उपाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह और संरक्षक डा oअरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफल हुआ।