'ऑपरेशन दृष्टि ' योजना के तहत हर गांवों में सीसी कैमरा लगाने का निर्देश हुआ है। कोतवाली में डिप्टी एसपी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में प्रधान संघ की बैठक हुई। सीओ ने प्रधानों को अपने गांव के प्रमुख मार्ग और स्थानों पर सीसी कैमरा लगाने का अपील किया।
सकलडीहा | 'ऑपरेशन दृष्टि ' योजना के तहत हर गांवों में सीसी कैमरा लगाने का निर्देश हुआ है। कोतवाली में डिप्टी एसपी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में प्रधान संघ की बैठक हुई। सीओ ने प्रधानों को अपने गांव के प्रमुख मार्ग और स्थानों पर सीसी कैमरा लगाने का अपील किया।
प्रधान संघ ने अपने अपने गांवों में सहर्ष सीसी कैमरा लगाने का भरोसा दिया। इस पहल से गांव में माखौल बिगाड़ने वालों की निगरानी और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्थ बनाये रखने में सहायता मिलेगा। हर कैमरों की निगरानी पुलिस टीम करेगी नूर की हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट है।
शासन की ओर से 'ऑपरेशन दृष्टि ' योजना के तहत हर गांवों में सीसी कैमरा लगाने का निर्देश हुआ है। जिससे गांव में आने जाने वाले आवंछनीय तत्वों पर निगरानी के साथ माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्ती से नकेल कसा जा सकेगा। इसके साथ ही किसी प्रकार की अपराधिक घटना होने पर अपराधियों का आसानी से शिनाख्त किया जा सकेगा|
इसे लेकर सकलडीहा विकास खंड के प्रधानों के साथ एसपी के निर्देश पर डिप्टी एसपी राजेश कुमार राय ने बैठक करके प्रधानों से सीसी कैमरा लगाने का अपील किया। प्रधानों ने शीध्र ही कैमरा लगवाने का भरोशा दिया।
इस मौके पर कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य,चौकी प्रभारी नईबाजार सुनील मिश्रा, शिवमणी त्रिपाठी,सुरेश यादव, मीरा यादव, प्रधान अमरनाथ खरवार, अमित सिंह, सुरेन्द्र यादव, सतीशचन्द्र, भाईराम,संतोष यादव,अभय यादव,बीरेन्द्र शर्मा,अशोक ,जेपी चौहान, मंजू वर्मा,अरविंद, नंदलाल सिंह, देवचंद सहित अन्य मौजूद रहे।