जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: जिलाधिकारी

जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: जिलाधिकारी

चकिया तहसील सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे चकिया तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित

चंदौली ।  चकिया तहसील सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

 जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने तहसील में आये फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए  सम्बंधित अधिकारियों को  हुए निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों एवं आईजीआरएस की शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

 उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना जाये और शिकायत के सम्बंध में शिकायतकर्ताओं से चर्चा कर निस्तारण के संबंध में उन्हें अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। 

जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: जिलाधिकारी



 फरियादी मंजूलता निवासी रामलक्ष्मणपुर द्वारा जिलाधिकारी को बताया कि पक्की पैमाइश के बावजूद भी पट्टीदार द्वारा बार-बार विवाद उत्पन्न कर रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी चकिया को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे प्रकरण में तत्काल पुलिस-प्रशासन द्वारा टीम बनाते हुए निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 75  प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। 


इस दौरान प्रभागी वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, उपजिलाधिकारी चकिया, क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत एवं तहसीलदार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी गण  प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें