सकलडीहा संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जिला अधिकारी चंदौली को एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया की सकलडीहा इंटर कॉलेज के फील्ड को हमेशा पानी भरा रहता है |
चंदौली । सकलडीहा संपूर्ण समाधान दिवस के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जिला अधिकारी चंदौली को एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया की सकलडीहा इंटर कॉलेज के फील्ड को हमेशा पानी भरा रहता है | जिला अधिकारी चंदौली तत्काल फील्ड को देखने के लिए एसडीएम सकलडीहा को आदेशित किया |
एसडीएम तत्काल जिलाधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे | कुछ ही दिन पहले नागेपुर गांव सभा से नाली बनवाई गई थी,वह नाली सकलडीहा इंटर कॉलेज के मैदान के उत्तरी छोर से होते हुए पूर्वी छोर को लेते हुए माध्यमिक विद्यालय के पीछे होते हुए सम्म्य माता माई के तरफ से पूरब होते हुए सीधे गांव के बाहर निकलती थी |
लेकिन अतिक्रमणकारियों ने पानी को रोक दिया था,ऐसी स्थिति में गांव का पूरा पानी इंटर कॉलेज के फील्ड को हमेशा भर दिया करता है। इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल नाली बनाने के साथ साफ सफाई कराने का निर्देश दिया और कोई भी अड़चन डालता हो तो उसके ऊपर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।