कक्षा तीन मे पढ़ने वाले विद्यार्थी शिवम यादव को महुरा गांव के शिक्षक शिवम सिंह क्लास मे शुक्रवार को होम वर्क करने के लिए दिए थे ,जिसे छात्र शिवम यादव ने होम वर्क नहीं किया और स्कूल भी नहीं आया |
By -Diwakar Rai /धीना, चंदौली | पुलिस चौकी महुँजी क्षेत्र स्थित एवती गांव मे गायत्री शिक्षण संस्थान स्कूल कक्षा एक से आठ तक चलता हैं. जिसमे कक्षा तीन मे पढ़ने वाले विद्यार्थी शिवम यादव को महुरा गांव के शिक्षक शिवम सिंह क्लास मे शुक्रवार को होम वर्क करने के लिए दिए थे ,जिसे छात्र शिवम यादव ने होम वर्क नहीं किया और स्कूल भी नहीं आया |
शिक्षक शिवम सिंह ने सभी छात्रों से बारी-बारी होम वर्क दिखाने के लिए बोले शिवम यादव होम वर्क घर से करके नहीं आया था जिसे शिक्षक शिवम सिंह ने क्लास मे खड़ा करा कर कारण पूछा तो कुछ देर इधर-उधर की बाते कर भरमाता रहा| जिससे शिक्षक़ ने डाट लगा दी, जिससे छात्र रोता हुआ कमरे से बाहर निकला और उसी स्कूल मे पढ़ रहे अपनी भाई सत्यम यादव से कहा की टीचर ने मुझे मारा हैं\
भाई ने कमरे से निकल कर गांव में गया और अपनी दोस्तों संदीप यादव,सुनील यादव,अरबिंद यादव,नीरज यादव,के साथ मिलकर स्कूल मे आया औरबिना पूछताछ किये शिक्षक से गाली गलौज कर मारपीट किया जिससे शिक्षक़ शिवम सिंह घायल हो गए |
स्कूल प्रबंधक ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया और डायल 112 पुलिस को सूचित किया घायल शिक्षक का इलाज निजी चिकित्सालय मे कराकर पुलिस के साथ धीना थाने पहुचे | जहाँ घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार को दी| पुलिस ने घायल शिक्षक की तहरीर पर चार नामजद के खिलाफ मार पीट की विभिन्न धाराओं मे मुकदमा लिख कर शिक्षक को मेडिकल के लिए सहायक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी भेज दिया|
प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र कुमार ने बताया कि शिक्षक को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल के लिये भेंजा गया है, फिर हाल पुलिस घटना स्थल पर गयी हुई है आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी|