जनप्रतिनिधिगण के साथ बेहतर संवाद व समन्वय स्थापित करने के लिए एसपी चन्दौली ने की बैठक

जनप्रतिनिधिगण के साथ बेहतर संवाद व समन्वय स्थापित करने के लिए एसपी चन्दौली ने की बैठक

एसपी चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह /अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लाइन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण की उपस्थिति में जनप्रतिनिधिगण के साथ विचारों व सुझावों के आदान-प्रदान हेतु एक गोष्ठी आयोजित की गई। 


By-Diwakar Rai /Purvanchal News Prin

 चंदौली | पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में आज मंगलवार को एसपी चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह /अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लाइन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण की उपस्थिति में जनप्रतिनिधिगण के साथ विचारों व सुझावों के आदान-प्रदान हेतु एक गोष्ठी आयोजित की गई। 




गोष्ठी में उपस्थित मा0 विधायक सैयदराजा सुशील सिंह व अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं उनके प्रतिनिधिगण द्वारा दिए गए सुझावों व विचारों पर अपेक्षित कार्यवाही करने का पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जन-प्रतिनिधियों के सुझाव व विचार का फीडबैक पुलिस को मिल सके तथा जनप्रतिनिधिगण को पुलिस विभाग के कार्यो व कर्तव्यपालन में आने वाली चुनौतियों के बारे में अवगत कराया जा सके। इससे पुलिस व जनता के बीच की दूरी कम होगी और दोनों साथ मिलकर समाज को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था दे सकेगें


🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |