पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना, बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के बीच नूरी गाँव के सामने एक 45वर्षीय अज्ञात युवक की किसी ट्रेन से गिरकरसर में चोट लगने से मृत्यु हो गयी |
धीना /चंदौली | पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना, बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के बीच नूरी गाँव के सामने खम्भा नंबर 717/4,715/5के बीच डाउन लाइन में शुक्रवार को एक 45वर्षीय अज्ञात युवक की किसी ट्रेन से गिरकरसर में चोट लगने से मृत्यु हो गयी |
स्टेशन मास्टर धीना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धीना सत्येंद्र कुमार, उपनिरिक्षक दीना नाथ दूबे सुरेंद्र कुमार यादव, कां अमन पासवान, घनश्याम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया शिनाख्त नहीं हो पायी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेंज दिया |