सार्वजनिक स्थानों व मार्गों की सतत निगरानी के लिए 'ऑपरेशन दृष्टि ' शुरु, धीना पुलिस ने किया जागरूक

सार्वजनिक स्थानों व मार्गों की सतत निगरानी के लिए 'ऑपरेशन दृष्टि ' शुरु, धीना पुलिस ने किया जागरूक

स्थानीय लोगों, सम्भ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधान, व्यापारी बन्धुओं, सामाजिक संस्थाओं आदि के साथ संवाद स्थापित कर गांवों, कस्बों, बाजारों, शैक्षणिक संस्थानों आदि स्थानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने का अभियान चलाया जा रहा है |


By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | एसपी अनिल कुमार के निर्देशानुसार धीना थाना प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक धीना सत्येंद्र कुमार ने बैठक कर सार्वजनिक स्थानों व मार्गो की सतत निगरानी के लिए ऑपरेशन दृष्टि की शुरुआत की गई | 

प्रभारी निरीक्षक धीना सत्येंद्र कुमार अभियान के दृष्टिगत चर्चा की 


प्रभारी निरीक्षक धीना सत्येंद्र कुमार द्वारा उच्चधिकारीगण के निर्देशों से अवगत कराया |हर गांव, गली, मोहल्लों, बाजार, शैक्षिक संस्थानों व मार्गों को सीसीटीवी कैमरों से लैस, कर कैमरों का जालबिछाने की शनिवार को धीना थाना के प्रांगण में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, कोटेदार, दुकानदार, संभ्रांत ब्यक्तियों, पत्रकारों संग एक गोष्ठी आयोजित की गयी |जिससे होने वाले लाभ के विषय में गोष्ठी में उपस्थित लोगों को बताया गया | 

गोष्ठी में इन बिंदुओं पर चर्चा किया गया :-

• सार्वजनिक स्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, पेट्रोल पंप, बाजारों व मार्गों की होगी सतत निगरानी, चप्पे चप्पे की सुरक्षा के दृष्टि से होगी निगहबानी।
• स्थापित सीसीटीवी कैमरे अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और आपराधिक घटनाओं के खुलासे में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका।
• बेहतर पुलिसिंग करते हुए विशेषकर महिलाओं में सुरक्षा की भावना को किया जा सकेगा जागृत।
• पूर्व में घटित घटनाओं से सम्बंधित घटनास्थलों और आपराधिक दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर की जाऐगी सतत निगरानी।
• थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थापित सभी सीसीटीवी कैमरों के विवरण को सूचीबद्ध कर बीट आरक्षी व थाना प्रभारी द्वारा नियमित की जाएगी मानिटरिंग।
• ऑपरेशन दृष्टि' अभियान में सहभाग करने वाले लोगों को किया जाएगा सम्मानित | 
प्रभारी निरीक्षक ने गोष्ठी में आये हुए लोगों से पूर्व से स्थापित सीसीटीवी कैमरों के सम्बंधित मालिक से उसे सड़क की तरफ करने के लिए भी की गयी अपील |गोष्ठी में उपस्थित 19लोगों ने सी सी कैमरा एक हफ्ते के अंदर लगाने की बात कही |गोष्ठी में दिवाकर राय पत्रकार ने अपने मकान रैथा में चारो तरफ सीसी कैमरा कुल संख्या 11की बात करते हुए मेन रास्ते पर होने की बात बतायी |

उक्त गोष्ठी में उप निरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी, राम नयन यादव, सुनील मिश्रा, शिव शंकर सिंह, शिवबाबू यादव, सुग्रीव गुप्ता, राम बिहारी, राजेंद्र प्रसाद,ग्राम प्रधान राजीव रंजन सिँह, पंकज शुक्लाप्र प्रतिनिधि  नरसिंह, मुकेश यादव, चन्द्रिका प्रसाद,अजोरा देवी, मंजू,सुदामा जायसवाल,मुन्ना प्रधान, दिनेश बिन्द,मु दिलशेर प्र प्रतिनिधि,मिथुन कुमार, धर्मेंद्र कुमार पूर्व प्रधान, श्याम देव बिन्द सहित कोटेदार, ब्यवसायी, संभ्रांत नागरिकों सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें