यूपी में रविवार को तीन सीनियर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे अजय कुमार शुक्ला को सचिव नगर विकास बनाया गया है।
लखनऊ। यूपी में रविवार को तीन सीनियर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे अजय कुमार शुक्ला को सचिव नगर विकास बनाया गया है। वहीं अब नवदीप रिणवा को मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे ।
नवदीप रिणवा इससे पहले अलीगढ़ में मण्डलायुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जबकि रविंद्र कुमार को अलीगढ़ मण्डलायुक्तकी जिम्मेदारी दी गयी है।
दरअसल, शुक्रवार को ही उत्तर प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तौर पर नवदीप रिणवा के नाम पर मुहर लगा दी गई थी। बताया जा रहा है कि नवदीप अयोध्या के कमिश्नर भी रहे हैं। इसके अलावा यूपी के मऊ और मेरठ समेत अन्य जिलों में डीएम की जिम्मेदारी भी संभाला हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले नवदीप रिणवा की तैनाती को काफी अहम माना जा रहा है। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तौर पर नवदीप रिणवा के नाम पर मोहर लगते ही आईएएस अधिकारी अजय कुमार शुक्ला को नई तैनाती दिये जाने की चर्चा शुरू हो गई थी। आईएएस अधिकारी अजय कुमार शुक्ला अभी तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उनका तीन साल का समय हो गया था|