कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर और वांछित अपराधियों के खिलाफ के चलाए गए अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर चीतमपुर तिराहे बहद ग्राम नौरंगाबाद से एक तस्कर को गिरफ्तार किया |
सकलडीहा, चन्दौली। कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर और वांछित अपराधियों के खिलाफ के चलाए गए अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर चीतमपुर तिराहे बहद ग्राम नौरंगाबाद से अभियुक्त दिनेश राम उर्फ नेता पुत्र बहादुर राम निवासी ग्राम खोर थाना सकलडीहा जनपद चंदौली को 2 किलो 600 ग्राम नाजायज गाजा के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक मोटर साइकिल सुपर स्पेलण्डर संख्या उप्र -67 AH /4095 बरामद हुआ |
इस संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 132 / 23 धारा 88 एनडीपीएस एक्ट में उक्त अपराधी को अंकित कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा जीवनयापन हेतु घूम- घूम कर इधर-उधर गांजा की बिक्री किया जाता है।