अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज गुरुवार को मेरी माटी-मेरा देश अभियान के अंतर्गत प्रभातफेरी एवं तिरंगे यात्रा का आयोजन किया गया|
चन्दौली। जनपद के प्राथमिक विद्यालय सरने प्रथम में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय में बुधवार को अमृत कलश हेतु मिट्ट का संग्रहण किया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने गांव के खेत बगीचे से मुट्ठी भर मिट्टी लाकर कलश में संग्रहित किया तथा अमृत कलश को सुरक्षित रूप से विद्यालय में रखा गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं व सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक माटी गीत गाया तत्पश्चात शिक्षिका नीलम तिवारी द्वारा सभी बच्चों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई ।
अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज गुरुवार को मेरी माटी-मेरा देश अभियान के अंतर्गत प्रभातफेरी एवं तिरंगे यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के सभी शिक्षकाओं व बच्चों ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा का संचालन प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह, नीलम तिवारी सुमन कुमारी, रश्मि, रीमा के द्वारा किया गया ।
तिरंगा यात्रा विद्यालय से शुरू होकर गांव के बाहर चौराहे तक गई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा 'विजई विश्व तिरंगा प्यारा' गाना गाकर तिरंगे की प्रतिष्ठा को शत-शत प्रणाम किया गया।
इस अवसर पर शिक्षिका नीलम तिवारी द्वारा सही बच्चों को देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सभी क्रांतिकारियों, मातृभूमि क्रांतिकारी एवं देश भक्तों से प्रेरणा लेकर मातृभूमि की रक्षा एवं सम्मान हेतु सभी बच्चों को प्रेरित किया गया। पंचप्राण का कार्यक्रम में गांव के लोगों को भी सम्मिलित किया गया ।
इस अवसर पर बबीता कुमारी, गीत देवी, श्वेता देवी, प्रमिला देवी, मीनाक्षी देवी, सोनी, रंज्जन कल्लो आफ भी सम्मलित हुईं।