प्राचार्य, डायट चन्दौली के निर्देशन में निकाली गयी प्रभात फेरी

प्राचार्य, डायट चन्दौली के निर्देशन में निकाली गयी प्रभात फेरी

डायट आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'मेरी माटी मेरा देश' एवं हर घर तिरंगा अभियान के साप्ताहिक कार्यक्रम के क्रम में आज डा० माया सिंह, प्राचार्य ने डायट में अमृत कलश को स्थापित किया ।


 चंदोली । सकलडीहा में स्थापित डायट आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'मेरी माटी मेरा देश' एवं हर घर तिरंगा अभियान के साप्ताहिक कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक 10 अगस्त, 2023 को डा० माया सिंह, प्राचार्य ने डायट में अमृत कलश को स्थापित किया ।

 प्राचार्य के निर्देशन में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा सकलडीहा कस्बे के विभिन्न भागों से होकर प्रभात फेरी निकाली गई। इस  प्रभात   फेरी में डायट  प्रांगण में चल  रहे  विद्यालय भी साथ रहे।



इस दौरान डॉ० रोशन कुमार सिंह, डॉ० रामानंद कुमार, डॉ जितेन्द्र सिंह, डॉ राजश्री सिंह, डॉ स्वाती सिंह, बिजेंद्र भारती, जयंत यादव, केदार यादव, हरिवंश यादव, अज़हर सईद, कमर अयूब, रमाशंकर यादव, मोहन गुप्ता, चंद्रधर दीक्षित व डीएलएड प्रशिक्षु पूजा, मनीष, सुशील, अंजलि, दीक्षा, कोमल, वैश, आशीष सहित विभिन्न प्रशिक्षुओं ने ओजपूर्ण एवं  देशभक्ति पर आधारित नारों एवं होर्डिंग्स के माध्यम से सक्रिय प्रतिभाग किया।


🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.