पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना थाना क्षेत्र के बहोरा चंडील हाल्ट व धीना रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से गिर जाने से एक किशोरीकी मौत हो गई।
👉किशोरी शौच के लिये गयी हुई थी तभी ट्रेन की बोगी के गेट पर पैर फिसल गया और वह ट्रेन से गिर गयी
👉लखीसराय स्टेशन से विक्रमशीला ट्रेन से जीजा मुहम्मद आजाद के साथ जा रही थी दिल्ली
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली| पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना थाना क्षेत्र के बहोरा चंडील हाल्ट व धीना रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से गिर जाने से एक किशोरी की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची धीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृत किशोरी 15 वर्षीय का नाम सगुफ्ता है ,जोअपने जीजा मुहम्मद आजाद निवासी नेवाडीह थाना तेतरहत जिला लखीसराय बिहार के साथ लखीसराय स्टेशन से विक्रमशीला ट्रेन से दिल्ली जा रही थी| किशोरी शौच के लिये गयी हुई थी तभी ट्रेन की बोगी के गेट पर पैर फिसल गया और वह ट्रेन से गिर गयी |आजाद यात्रा स्थगित कर मुगलसराय स्टेशन उतर गया | आजाद की सूचना पर किशोरी का भाई मंसूर आलम भी मुगलसराय पहुंचा |
आज सुबह 03294 डाउन पीडीडीयू पटना स्पेशल मेमू ट्रेन से पूरे परिवार बच्चों के साथ उसकी तलाश में रवाना हो गये, जैसे ही उक्त ट्रेन धीना, बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के बीच पहुंची दोनों ट्रैक के बीच किशोरी सगुफ्ता को मृत पड़ा देख चीखने चिल्लाने लगे | बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन उतरकर रोते बिलखते परिवारजन घटना स्थल पर पहुंच कर 112 नंबर पुलिस को सूचना दिये |पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी |
नवादा ज़िला के थाना कउवाकोल,ग्राम टिकोडीह निवासी मंसूर आलम ने धीना पुलिस को तहरीर दिया कि उसकी बहन सगुफ्ता जो अपने जीजा मु आज़ाद अंसारी के साथ मंगलवार को शाम साढ़े सात बजे लखीसराय स्टेशन से विक्रमशिला एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही थी शौच के लिए बॉथरूम जाते समय बोगी के गेट के पास पैर फिसल जाने से बहोरा चंडील व धीना रेलवे स्टेशन के पास पोल संख्या 716/21, 716/22 के मध्य गिर गई जिससे उसकी सिर में चोट लगने से मौत हो गई।
परिजनों की सूचना पर धीना थाना बरिष्ठ उप निरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी कां घनश्याम, महिला कां आरती यादव तुरंत मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई व पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया ।