बुधवार को विकास खंड नियामताबाद के प्राथमिक विद्यालय सरने स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मुख्य बातें:-
👉बच्चों के समग्र विकास बच्चों की प्रथम शिक्षिका माता को बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य एवं सीखने के अवसर से संबंधित बिन्दुओ पर चर्चा
👉नोडल शिक्षिका नीलम तिवारी ने पशु-पक्षियों को घर के बाहर सुरक्षा और संरक्षण करने हेतु सभी माताओं से किया आवाहन
👉कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका सुमन कुमारी ने बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्र भेजने के लिए किया प्रेरित
👉आंगनवाड़ी कार्यकत्री मीनाक्षी वर्मा.ने विभाग द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओ के विषय में माताओं को दी जानकारी
नियामताबाद ,चंदौली | विकास खंड नियामताबाद के बुधवार को प्राथमिक विद्यालय सरने स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सरस्वती वंदना के बाद प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आधारभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को चिन्हित किया गया है।
पूर्व बाल्यावस्था एवं देखभाल शिक्षा बच्चों (3 से 6 वर्ष) को विकास के आरंभिक वर्षों के दौरान स्वास्थ्य, पोषण, देखभाल और सीखने के अवसर उपलब्ध कराती है। संबंधित आयुवर्ग के बच्चे सबसे अधिक अपनी माता से भावानात्मक रूप से जुड़े रहते हैं। उक्त को ध्यान में रखते हुए बच्चों के समग्र विकास बच्चों की प्रथम शिक्षिका माता को बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य एवं सीखने के अवसर से संबंधित बिन्दुओ पर उन्मुखीकरण किया गया।
नोडल शिक्षिका नीलम तिवारी ने माताओं- अभिभावको को स्वच्छता, स्वास्थ्य और बच्चों के देखभाल हेतु जागरुक किया और पर्यावरण को साफ सुथरा रखने हेतु विशेष बल दिया। नाखून, दाँत, बाल एवं प्रतिदिन स्नान के महत्व के बारे मे बताया। पशु-पक्षियों को घर के बाहर सुरक्षा और संरक्षण करने हेतु भी सभी माताओं से आवाहन किया गया। पशुओं और पक्षियों हेतु पर घर पर पानी की व्यवस्था के लिए भी माताओं को समझाया गया।
शिक्षिका द्वारा स्लोगन के माध्यम से अपनी बात प्रस्तुत की गयी:-
" जैसे करते हैंहम अपनी सुरक्षावैसे ही अब करे हमपशु पक्षियों की सुरक्षा।"" चलो इंसान से फरिश्ते बन जाए,बेजुबान - पशु-पक्षियों को अब बचाए'सबको देना होगा साथ,पर्यावरण की सुरक्षा हमारे हाथ "
कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका सुमन कुमारी ने बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्र भेजने के लिए प्रेरित किया।आंगनवाड़ी कार्यकत्री मीनाक्षी वर्मा.द्वारा विभाग द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओ के विषय मे जानकारी माताओं को दी गयी एवं बच्चों को समुचित पोषण देने हेतु जागरुक किया गया |
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की सभी शिक्षिकाएँ व सरने गाँव की सभी मातायें सम्मिलित हुयी। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह, नीलम तिवारी, सुमन, रश्मि, रीमा मीनाक्षी वर्मा, उमिला, चन्दा, चम्पा, रुकमीना, कुमारी, तेतरा, निर्मला, रज्जन, गीता ,चन्दा,बबीता, रोशनी, रमिता, सोनी उपस्थित रहीं |