मिशन शक्ति के तहत शक्ति दीदी की ओर से बालिकाओं के लिये चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान

मिशन शक्ति के तहत शक्ति दीदी की ओर से बालिकाओं के लिये चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान

15 दिवसीय विशेष अभियान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में बालिकाओं की सुरक्षा व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जा रहा | 

मिशन शक्ति के तहत शक्ति दीदी की ओर से बालिकाओं के लिये चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान

🔷गाँव, स्कूल, कालेज, पंचायत भवन, प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड आदि स्थानों पर विशेष  जागरूकता अभियान का आयोजन 


By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | मिशन शक्तिअभियान के तहत महिला बीट अधिकारी (शक्ति दीदी) धीना पुलिस द्वारा बालिकाओं को जागरूकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है |15 दिवसीय विशेष अभियान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में बालिकाओं की सुरक्षा व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जा रहा | 

इसके तहत मिशन शक्ति महिला बीट अधिकारी शक्ति दीदी द्वारा धीना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों जैसे गाँव, स्कूल, कालेज, पंचायत भवन, प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड आदि स्थानों पर विशेष  जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है | 

जिसमें  महिलाओं, बालिकाओं से वार्ताकर नारी सुरक्षा, नारी स्वावलम्बन, नारी सम्मान, साइबर अपराध एवं विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है |मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला बीट अधिकारी आरती यादव शक्ति दीदी द्वारा धीना थाना क्षेत्र के जनौली ग्राम के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को बालिकाओं को उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं सम्बन्धित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिस कर्मियों को सूचना देने के लिये जागरूक किया गया | 

मिशन शक्ति के तहत शक्ति दीदी की ओर से बालिकाओं के लिये चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान


बालिकाओं को हेल्प लाइन नंबर जैसे (1)1076माननीय मुख्य मंत्री (2)1090वीमन पावर हेल्प लाइन (3)1930साइबर अपराध हेल्पलाइन (4)102स्वास्थ्य सेवा (5)108एम्बुलेंस सेवा (6)1098चाइल्ड हेल्प लाइन तथा 1078,181,112आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया |तथा सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर मौजूद ऐप फेसबुक /ट्वीटर/इंट्राग्राम आदि पर का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने एवं महिला अपराधआदि की जानकारी देते हुवे उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया गया |

इस अवसर पर उप निरीक्षक दीना नाथ दूबे,उप निरीक्षक हरिनाथ यादव , महिला बीट अधिकारी आरती यादव,कांसटेबिल राजू चौहान, स्कूल की बालिकाएं, शिक्षक, शिक्षिकायें उपस्थित रहीं |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.