UP राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ o देवेंद्र शर्मा ने जनपद चंदौली का भ्रमण किया। उन्हें कई योजनाओं में गड़बड़ियां मिलने से भड़क गए और पत्रकारों से जांच की बात कही|
![]() |
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ o देवेंद्र शर्मा |
🔷बाल संरक्षण गृह मुगलसराय का निरीक्षण केदौरान रजिस्टर किया जब्त ,बैठाया जायेगा जांच
🔷चंदौली में ' बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान का हाल देख दुःखी हो जायेंगे प्रधानमंत्री
🔷निः शुल्क शिक्षा के नाम पर खूब गड़बड़ी मिली,मनमानी करने वाले स्कूलों पर गिरेगी गाज
🔷किसी भी विद्यालय से 100मीटर के अंदर पान-गुटका तथा शराब की दुकान नहीं रहेगी
चंदौली ।उत्तर प्रदेशसरकार द्वारा संचालित योजनाओं का हाल जानने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ o देवेंद्र शर्मा ने जनपद चंदौली का भ्रमण किया।
जनपद में भ्रमण करते समय सबसे पहले उन्होंने बाल संरक्षण गृह मुगलसराय का निरीक्षण किया। यहां संरक्षण गृह में तमाम कमियां देखने को मिली| जिससे क्रोधित होकर डॉ शर्मा ने एनजीओ का रजिस्टर उठाकर अपने साथ लेकर चले आए। इसके बाद गोद भराई का कार्यक्रम करा कर ,फिर जिला चिकित्सालय चंदौली में मरीजों को मिल रही सुविधाओं को जांचा तत्पश्चात पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान अपने दिल की बात कही।
उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश में ही बाल संरक्षण आयोग की तरफ से जो योजनाएं चल रही ,है जनपद चंदौली में इतना घटिया तरीके से अधिकारियों के संग मिली भगत करके चलाई जा रही है | मैं इस पर जांच बैठाने जा रहा हूं ,जो भी इसमें लिप्त पाया जाएगा उसको कठोर दंडात्मक करवाई का सामना करना पड़ेगा ।
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का इस योजना से इतना बढ़िया लगाव है कि उन्होंने 1 मई 2020 के बाद करोना से मरने वाले जिन बच्चों के माता-पिता इस दुनिया में नहीं है। उनके लिए 2500 हजार महीना देने का भी काम किया है और पढ़ने वाले बच्चे को लैपटॉप भी दे रहा हूं आज 11 बच्चों को लेपटॉप दे रहा हूं । प्रधानमंत्री द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को यहां पर जिस हाल में देखने को मिल रहा है उससे प्रधानमंत्री जी मन से दुखी दिखाई देंगे।
कस्तूरबा बालिका विद्यालय में खाना कस्तूरबा बालिकाओं के साथ खाऊंगा। बिहार से सटे हुए जिला के चलते यहा जो बच्चे बाहर भेजे जाते है, उनका कोई पता बताने वाला नही है। इस जिले में निः शुल्क शिक्षा के नाम पर खूब गड़बड़ी मिली है। बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक जवाब देने के लिए तैयार रहे ,क्योंकि जो मान्यता प्राप्त विद्यालय नेट पर है और उसकी स्थिति तो पता चल जा रहा है। जो नेट पर शो नहीं कर रहा है वह तो निः शुल्क शिक्षा में प्रवेश नहीं कर रहा है इसकी जांच कराऊंगा।
वात्सल्य योजना में प्रमुख तथा BDO और प्रधान सचिव की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। एक युद्ध नशे के विरुद्ध प्लान पर योगी जी की तारीफ करता हूं की 15 दिन की कठिन परिश्रम का नतीजा है की नशेड़ियों पर अंकुश लगाया गया। जेल के अंदर जो माता-पिता सजा भोग रहे है, उन बच्चो को योगी सरकार 2500 रुपया महीना दे रही है। किसी भी विद्यालय से 100मीटर के अंदर पान-गुटका तथा शराब की दुकान नहीं रहेगी। कस्तूरबा विद्यालय को अब 12तक शिक्षा करने का निर्णय योगी सरकार ने ली है।
🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.