अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी- मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार में अमृत काल के पंच प्रण की शपथ के साथ शुरु हुआ।
सकलडीहा। अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार में अमृत काल के पंच प्रण की शपथ के कार्यक्रम के साथ शुरु किया गया।
माटी के गीत व अन्य देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा बहुत ही मनमोहक तरीके से प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर अरुण रत्नाकर, ज्योति भारद्वाज, जमील अहमद, सतीश, सुरेश, मृत्युंजय, धर्मराज सहित अन्य विद्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।