धरहरा प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर ग्राम पंचायत द्वारा मॉडल शौचालय का DPRO ब्रह्मचारी दूबे एवं ADO बजरंगी पाण्डेय तथा BEO अवधेश राय ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया |
सकलडीहा। विकास खण्ड के धरहरा प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर बुधवार को ग्राम पंचायत द्वारा मॉडल शौचालय का निर्माण कराया गया था।
जिसको जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दूबे एवं सहायक विकास अधिकारी बजरंगी पाण्डेय तथा खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय जी के द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। प्राथमिक विद्यालय पहला मॉडल शौचालय है विद्यालय परिवार के साथ बच्चों में हर्ष की लहर व्याप्त है।
केंद्रीय मंत्री व सांसद डा महेन्द्र नाथ पांडेय के निर्देश पर धरहरा के प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर मॉडल शौचालय का निर्माण कराया गया। जनपद में किसी प्राथमिक विद्यालय में पर यह पहला मॉडल शौचालय बनाया गया है। जिसे पाकर ग्रामवासी व विद्यालय के बच्चों में हर्ष की लहर दौड़ गई
इस दौरान ग्राम प्रधान श्वेता सिंह, भाजपा नेता अमित सिंह, अमित तिवारी शशिकांत पांडेय, गजेंद्र सिंह, कमलेश पांडेय, बृजेश पांडेय, गुड्डू पांडेय, नानक पांडेय, आशीष सिंह, चिंटू पांडेय, तेज बहादुर, सीताराम, आनंद शर्मा, शिव शंकर, सुनील सिंह सहित समस्त अध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे।