जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
By-Diwakarr Rai /Purvanchal News Print
चंदौली | जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि सहकारी समितियों में अतिरिक्त गोदाम बनाने हेतु अपर जिलाधिकारी / उपजिलाधिकारी से सम्पर्क कर ग्राम सभाओं में उपलब्ध भूमि को समिति के पक्ष में कराने की कार्यवाही करे।
साथ ही साथ जिन समितियों का नाम भू-अभिलेख में दर्ज नहीं है को भू अभिलेख में दर्ज कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। जिन सहकारी समितियों / गोदामों का भवन जर्जर है उसे मरम्मत हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से समन्यव स्थापित कर आपरेशन काया कल्प में मरम्मत कराया जाय।
सभी ग्राम पंचायतों में एक सहकारी समिति का गठन अनिवार्य रूप से कराया जाय। मत्स्य / डेयरी / उद्यान / दुग्ध विभागा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अवशेष ग्राम पंचायतों में अपने विभाग की सहकारी समितियों का गठन सुनिश्चित करें ।
बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |