सेंट जेवियर लॉ कालेज में त्रिवर्षीय एलएलबी कालेज की मान्यता महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ एवं बार कौन्सिल आफ इंडिया नई दिल्ली से प्राप्त होने पर क्षेत्रीय लोगों में भारी प्रसन्नता है |
![]() |
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली |विकास खंड बरहनी अंतर्गत बबुरा खास धीना चंदौली स्थित सेंट जेवियर लॉ कालेज में त्रिवर्षीय एलएलबी कालेज की मान्यता महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ एवं बार कौन्सिल आफ इंडिया नई दिल्ली से प्राप्त होने पर क्षेत्रीय लोगों में भारी प्रसन्नता है | इस आशय की जानकारी महा विद्यालय के प्रबंधक अनन्य सिँह द्वारा दी गयी है |