लोकल पुलिस ने विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने वाले प्रेमी व तांत्रिक को गिरफ्तार किया है | इस घटना में पहले महिला कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी |
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली | लोकल पुलिस ने विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने वाले प्रेमी व तांत्रिक को गिरफ्तार किया है | इस घटना में पहले महिला कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी |
बाद में साक्ष्य के आधार पर धारा बढ़ाया गया |
बाद में साक्ष्य के आधार पर धारा बढ़ाया गया |
बताया जाता है कि रामनिवास बिन्द निवासी सिरकल पुर के द्वारा 22.जुलाई 2023 के प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर पीड़िता /गुमशुदा महिला की गुमशुदगी दर्ज की गयी ।इसके बाद फिर भौतिक साक्ष्यों के आधार पर गुमशुदगी को 09अगस्त 2023 एफआईआर में तरमीम करते हुए मु0अ0सं0 83/2023 धारा 365/120-बी भादवि में पंजीकृत किया गया ।
पुलिस ने सर्विलांस सेल द्वारा पीड़िता व अभियुक्त की लोकेशन पटियाला पंजाब बताया गया जिसके आधार पर एक पुलिस टीम पटियाला पहुँची लेकिन उसके पूर्व ही अभियुक्त, पीड़िता को लेकर पटियाला से कहीं निकल गया था ।
अभियुक्त के परिजनों पर दबाव बनाकर पीड़िता के साथ अभियुक्त को थाना धीना पर हाजिर होने हेतु कहा गया । पीड़िता व अभियुक्त सोमवार को सुबह थाना हाजा पर उपस्थित हुआ, जिसके बाद पीड़िता का बयान दर्ज किया गया ।
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वो रविन्द्र बिन्द नि0 महाबलपुर थाना करण्डा जिला गाजीपुर से प्रेम करती थी और शादी भी करना चाहती थी लेकिन रविन्द्र बिन्द तैयार नहीं होता था । उसी के कहने पर मैं ओझैती/दुआ कराने के लिये ग्राम कुसमी थाना धानापुर जनपद चन्दौली का रहने वाला विरेन्द्र बिन्द (ओझा) के पास गयी थी ।
वहां वीरेन्द्र ओझा और रविन्द्र ने मुझे गंगा जल में दवा मिलाकर पिला दियें, जिसकों पीने के बाद मेरा दिमाग सही से काम नही कर रहा था । 11 दिन के बाद मेरा दिमाग सही हुआ तो फिर मै देखी कि रविन्दर मेरे साथ था । रविन्द्र बिन्द ने मेरे साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाया । पीड़िता की निशानदेही पर ओझा विरेन्द्र बिन्द जो थाना गेट के पुलिया के पास मौजूद था उसे भी गिरफ्तार किया गया । पीड़िता के बयान व साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 328, 376(2)(J)(N) भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
🔷नाम पता अभियुक्त –
1. रविन्द्र बिन्द पुत्र प्रेमचन्द्र बिन्द निवासी ग्राम महावलपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र 28 वर्ष
2. वीरेन्द्र बिन्द पुत्र स्व0 रामजी बिन्द निवासी ग्राम कुसम्ही थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र 50वर्ष
आपराधिक इतिहास – मु0अ0सं0 83/2023 धारा 365/120-बी/ 328/ 376(2)(J)(N) भादवि
🔷गिरफ्तारी का दिनांक व समय – 14.08.2023 समय- 09.10 बजे
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 रामनयन यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
2. का0 राजू चौहान थाना धीना जनपद चन्दौली
3. म0का0 आरती यादव थाना धीना जनपद चन्दौली