प्राचार्य डायट चन्दौली की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

प्राचार्य डायट चन्दौली की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

निपुण भारत मिशन एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी,डायट मेंटर, एआरपी, जिला समन्वयक की समीक्षा बैठक डॉ० माया सिंह (उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य) की अध्यक्षता में डायट सकलडीहा, चन्दौली में सम्पन्न हुई 

चंदौली । निपुण भारत मिशन एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी,डायट मेंटर, एआरपी, जिला समन्वयक की समीक्षा बैठक डॉ० माया सिंह (उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य) की अध्यक्षता में डायट सकलडीहा चन्दौली में सम्पन्न हुई।

 केपीआई लक्ष्य एवं निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर पूर्व सूचना के आधार पर आयोजित इस समीक्षा बैठक में   जुलाई माह के सपोर्टिव सुपरविजन की स्थिति, शिक्षण संदर्शिका के प्रयोग, प्रिंटरीच सामग्री प्रयोग की स्थिति, शिक्षक डायरी एवं शिक्षण योजना, गोंद लिये विद्यालयों के निपुण विद्यालय बनाने की स्थिति, निपुण लक्ष्य दिसंबर 2023तक प्राप्त करने की स्थिति, गणित विज्ञान किट के उपयोग पर चर्चा,  संकुल/ पी० टी० एम० बैठकों की स्थिति अन्य नवाचारी कार्य आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गई। 

इस दौरान समस्त एआरपी द्वारा विकासखंडवार शैक्षिक उपलब्धियों एवं सपोर्टिव सुपरविजन से प्राचार्य को अवगत कराया। डायट प्राचार्य  ने समस्त मेंटर्स, एसआरजी, एआरपी, शिक्षक संकुल द्वारा गोंद लिए गये विद्यालयों को दिसम्बर, 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा बच्चों में निपुणता लानेके उन्हें अभिप्रेरित करने की आवश्यकता है। 
समीक्षा बैठक के के दौरान ही लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन टीम की ओर से सारिका सिंह द्वारा कोडिंग, भाषा संबंधी दक्षता, सहित विभिन्न बिंदुओं पर अपने विचार रखे।

 इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय, राजेश चतुर्वेदी, अवधेश नारायण सिंह के साथ ही डायट मेंटर डा रोशन कुमार सिंह देवेंद्र उपाध्याय, राजश्री सिंह, डॉ जितेन्द्र सिंह, लिली श्रीवास्तव, मंजु कुमारी, जयंत कुमार यादव, केदार सिंह यादव, प्रवीण कुमार राय, संतोष कुमार गुप्ता, राजेश कुमार सिंह व समस्त प्रवक्तागण व एआरपी उपस्थित रहे। डॉ  बैजनाथ पांडेय द्वारा संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन  के साथ ही बैठक का समापन हुआ

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें