बड़ी खबर : योगी राज में बदमाश गुंडों से नहीं, बंदरों के आतंक से आतंकित कमालपुर कस्बा के व्यापारी

बड़ी खबर : योगी राज में बदमाश गुंडों से नहीं, बंदरों के आतंक से आतंकित कमालपुर कस्बा के व्यापारी

योगी राज में बदमाश गुंडों से नहीं कमालपुर कस्बा के  व्यापारी बंदरों के आतंक से आतंकित हैं | वन  विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा  |

बड़ी खबर : योगी राज में बदमाश गुंडों से नहीं, बंदरों के आतंक से आतंकित कमालपुर कस्बा के व्यापारी

🔷इनके आतंक से दिन का चैन,रात की नींद हुई हराम

🔷वन विभाग के अधिकारी बेखबर,शासन -प्रशासन से गुहार 

By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print 

धीना, चंदौली | योगी राज में बदमाश गुंडों से नहीं धीना थानाअंतर्गत स्थित पुलिस चौकी कमालपुर स्थानीय कस्बा के नई बाजार में बंदरों के आतंक से व्यापारीआतंकित हो गए हैं | वन विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा  |

 कस्बा कमालपुर के नई बाजार में बंदरों का झुण्ड दर्जनों की संख्या में डेरा जमाये हुवे हैं |ये पक्के मकान की छतों पर उछल कूद मचाकर धमा चौकड़ी मचाते हुए घरों में घुस जाते हैं, और घर में खाने पीने की सामग्री को भारी नुकसान पहुंचाते हैं इनका बिरोध करने पर कई लोगों को काटकर घायल कर दिये हैं |छत के ऊपर लगे डिस एंटीना को, बल्व, ट्यूब लाइट, विजली की वायरिंग को उखाड़ना, तीन के करकटौ पर जम्प कर कूदकर काफ़ी नुकसान पहुंचा रहे हैं |


छत ऊपर लगी सींटेक्स की टंकी का ढक्कन  खोलकर पानी में कूदकर नहाकर गन्दा कर दे रहे हैं |इन बंदरों के आतंक से महिलाएं बच्चे इस कदर डर गये हैं कि छत पर कपड़े सुखाना दुशवार हो गया है उसे फाड़ दे रहे हैं |

बाजार में मकान एक में एक सटा होने से घर में हवा नहीं मिल पाती बिजली कट जाने पर छत पर हवा लेना रात को सोना हराम कर दिये हैं |बंदरों के आतंक से लोगों की दिन का चैन रात की नींद हराम हो गयी है |हाथ में कुछ लेकर चलने पर सामने से डराकर पीछे से झपट्टा मारकर छीन कर भाग जाते हैं |




कस्बा कमालपुर नई बाजार के गोपाल अगरहरी, राजेश अगरहरी, राहुल अगरहरी, राकेश अगरहरी, आलोक अगररहरी, लालता अगरहरी, कपिल अगरहरी, आशीष अगरहरी, चंदन अगरहरी, प्रदुम शर्मा सहित ब्यवसाईयों ने विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ,जिलाधिकारी चंदौली, वन  विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर उत्पाती बंदरों को पकड़वाकर जंगल में छोड़वा कर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है ,ताकि दिन के चैन रात्रि के आराम में हो रही परेशानी दूर हो सके |

🔷 सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें