पुलिस व राजस्व कर्मी आपसी सामंजस्य बना कर करें मामले का निस्तारण : एसपी चन्दौली

पुलिस व राजस्व कर्मी आपसी सामंजस्य बना कर करें मामले का निस्तारण : एसपी चन्दौली

एसपी चन्दौली डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस व राजस्व कर्मी आपसी सामंजस्य बना कर अगर समस्याओं का निस्तारण करेंतो छोटी से छोटी वारदातें रुक सकती हैं | 

पुलिस व राजस्व कर्मी आपसी सामंजस्य बना कर करें मामले का निस्तारण  : एसपी चन्दौली
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने समाधान दिवस पर धीना थाना परिसर में

👉आपसी सामंजस्य बना कर अगर समस्याओं का निस्तारण करें तो छोटी से छोटी वारदातें रुक सकती 

👉दिए कड़े निर्देश हल्का दरोगा से लेकर बीट सिपाही तक अपने-अपने इलाके में रखें पैनी नजर

👉थाने के अभिलेख,मालखाना का रख-रखाव सहित मेस, आवास आदि का किया निरीक्षण

By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print 

धीना, चंदौली । पुलिस व राजस्व कर्मी आपसी सामंजस्य  बना कर अगर समस्याओं का निस्तारण करें। छोटी से छोटी रुक सकती हैं | उक्त बातें पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने समाधान दिवस पर धीना थाना परिसर में उपस्थित पुलिस कर्मियों एवं राजस्व कर्मियों से कही।

मातहतों व राजस्व कमियों से बातचीत करते हुए एसपी चन्दौली 

उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामले जमीन संबंधित आते हैं। अगर समय रहते पुलिस व राजस्व कर्मी मामले का निस्तारण कर दें तो कई घटनाओं को रोका जा सकता है। उपस्थित उप नि , हल्का प्रभारी, बीट इंचार्ज को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने इलाके में पैनी नजर रखें। 


शान्ति व्यवस्था कायम रखने का मतलब सिर्फ़ 151,107/117 नहीं बल्कि जो भी पक्ष इसका उलंघन करता है उसके खिलाफ़ प्रमाण के साथ ज़मानत राशि की वसूली कराएं ताकि कोई भी पक्ष उलंघन करने का दुस्साहस न करे। 


इसके पश्चात उन्होंने थाने के अभिलेख,मालखानाका रख रखाव सहित मेस, आवास आदि का निरीक्षण किया।समाधान दिवस पर कुल पांच प्रार्थना पत्र पड़े थे। जिसमे आपसी सहमति के आधार पर दो प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष तीन को राजस्व टीम को पुलिस के साथ मौके पर भेंजा गया|


थाने के अभिलेख,मालखाना का रख रखाव सहित मेस, आवास आदि का निरीक्षण करते हुए 

 इस दौरान थाना प्रभारी धीना सत्येन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव प्रसाद गुप्ता,उप नि मनेश शंकर द्विवेदी, उप नि दीनानाथ दूबे, उप नि शिवबाबू यादव,उप नि , हरिनाथ यादव, उप नि राजेश कुमार रायउप नि सुनील मिश्रा उप नि हरिनाथ यादव ,वरिष्ठ उप नि शिव शंकर सिंह उप नि राजेंद्र प्रसाद, उप नि राम बिहारी, कंप्यूटर टेक्निशियन ग्रेड वन, कां अमन राजबंशी कां दुष्यंत यादव महिला कां आरती यादव नीलम मिश्रा और ,राजस्व कर्मी सहित फरियादी मौके पर मौजूद रहे।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |