Job Alert :सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, दिल्ली DSSSB ने टीजीटी समेत 1841 पदों पर निकाली भर्ती

Job Alert :सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, दिल्ली DSSSB ने टीजीटी समेत 1841 पदों पर निकाली भर्ती

यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी खबर है। दिल्ली डीएसएसएसबी ने टीजीटी समेत 1841 पदों पर आवेदन मांगे हैं। 

नई दिल्ली। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी खबर है। दिल्ली डीएसएसएसबी ने टीजीटी समेत 1841 पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदन की लास्ट डेट 15 सितंबर रखी गई है।

इन पदों पर मांगे गए हैं आवेदन पत्र :-


टीजीटी स्पेशल एजुकेशन टीचर 581, 
म्यूजिक टीचर 182,
 सर्विलेंस वर्कर 13, 
लैब असिस्टेंट 11,
 सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट(बेलिस्टिक) 5, 
टेक्नीशियन (ओटी / सीएसएसडी) ,सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट(बायोलॉजी) 72 
असिस्टेंट (ओटी/सीएसएसडी) 118, 
स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट 244,
 ईवीजीसी (पुरुष) 138,
 रेडियोग्राफर (ए एंड एफ डब्ल्यू) 32,
 
ईवीजीसी (महिला) 50, 
होम्योपैथिक कंपाउंडर 9, 
टीजीटी कंप्यूटर साइंस 6, 
पीजीटी इंग्लिश महिला 8, 
पीजीटी इंग्लिश पुरुष 21।

अगर वेतन की बात करें तो 9300-34000 रुपए और ग्रेड पे 4800 रुपए महीना निर्धारित किया गया है | वहीं आवेदन शुल्क अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 भुगतान करना पड़ेगा | इसके साथ ही म्यूजिक टीचर के लिए आयु सीमा 32 साल और लेबोरेटरी असिस्टेंट के लिए 30 साल तय की गई है।

यदि आप आवेदन को लेकर ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो इस लिंक क्लिक करें- 


🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |