chandauli news :डीएम ने की संभावित बाढ़ की तैयारियों से संबंधित समीक्षा,दिए कड़े निर्देश

chandauli news :डीएम ने की संभावित बाढ़ की तैयारियों से संबंधित समीक्षा,दिए कड़े निर्देश

जिलाधिकारी ने आपदा प्रबन्ध बाढ़ राहत पर चर्चा करते हुए संभावित बाढ़ से निपटने हेतु समस्त संबंधित विभाग के अधिकारीयों को पूर्व तैयारियों हेतु निर्देशित किया।

👉सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता के अनुपस्थित रहने पर जताई कड़ी नाराजगी
 
👉नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने तथा लाइफ जैकेट एवं नावों की पर्याप्त व्यवस्था तत्काल किया जाए 

👉सिंचाई विभाग को प्रतिदिन जल स्तर की सूचना शाम तक उपलब्ध कराए जाने का दिया निर्देश

By -Diwakar Rai /Purvanchal News Print

चंदौली | जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने  आपदा प्रबन्ध बाढ़ राहत पर चर्चा करते हुए संभावित बाढ़ से निपटने हेतु समस्त संबंधित विभाग के अधिकारीयों को पूर्व तैयारियों हेतु निर्देशित किया।

डीएम ने समीक्षा बैठक में ये दिए निर्देश :-

🔷बैठक के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों / अधिकारियों की लिखित ड्यूटी लगाते हुए उनकी उपस्थिति सुनिचित कराई जाए।साफ ही इन तैनात कर्मचारियों/अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए जाएं।उन्होने बाढ़ चौकियों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने तथा नाव एवं लाइफ जैकेट आदि की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

🔷चिकित्सा विभाग की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व के भाति कार्ययोजना बनाकर जिला अपदा कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है एवं बाढ़ चौकियों पर अपने विभाग के कर्मचारियों / अधिकारियों को पी०एच०सी०/ पैरा मेडिकल स्टाप / नर्सिंग होम एवं उनके पैरा मेडिकल स्टाप का विवरण तैयार कर लिया गया है तथा समस्त सेण्टरो पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध करा दिया गया है।

🔷बैठक के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाढ़ चौकियों पर अपने विभाग के कर्मचारियों को लगाते हुए उनकी एक सूची मय मो० नं० सहित उपलब्ध करायें। साथ ही समस्त थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया जाय कि बाढ़ चौकियों के क्षेत्रीय उपजिलाधिकारी / तहसीलदार से सम्पर्क में अवश्य रहें।



🔷शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया  विद्यालयों (सरकारी / मान्यता प्राप्त) की सूची तैयार कर लें | प्रबन्धक / प्रधानाचार्य व अध्यापको का नाम व मो0नं0 सहित सूची तैयार कर लें तथा सम्पर्क मार्ग का नक्शा सहित विवरण तैयार कर लें ताकि आपदा के समय कर्मचारियों / अधिकारियों को तत्काल बुलाया जा सके एवं विद्यालय का उपयोग शरणालय के रूप में किया जा सके। 

🔷लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि अपने विभाग से सम्बन्धित क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों व वाहन चालकों (टैक्टर डम्फर व लोडर आदि) का मो0नं0 सहित सूची अवश्य तैयार कर लें।

Ads----



🔷कृषि विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों के विवरण के साथ गोदाम (सरकारी / गैर सरकारी) का विवरण मय मो0नं0 तथा नक्शा तैयार करने हेतु कहा गया व विभाग से सम्बन्धित कार्य योजना को उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया।

🔷नगरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से गोताखोर वालिन्टियर (आग पानी अन्य आपदा ) आदि की सूची तैयार करने हेतु कहा गया तथा उनका पता एवं मो0नं० अवश्य अंकित करने के लिए भी कहा गया।गंगा, कर्मनाशा, गडई, चन्द्रप्रभा नदी में उच्चतम उच्च व निम्न स्तर बाढ़ आने पर वालिन्टियर की  मदद लिया जा सके । 

🔷घरेलू गैस सिलेन्डर / होटल के गैस सिलेन्डर / पटाका की स्थायी दुकाने / बैटरी की दुकानों की सूची तैयार कर ली जाय एवं उनका स्थान व प्रबन्धक का मो0नं0 तथा उसका नक्शा तैयार कर लिया जाए कि उस स्थान पर वाहन जा सकते है कि नही। ताकि फायर ब्रिगेड का वाहन वहाँ तक पहुँचने में समय न लगे इसी प्रकार नगर पंचायत एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि फायर हाइडेन्ट ऐसे स्थान पर लगवाये जहा से फायर ब्रिगेड को पानी लेने में सुविधा हो।


🔷जिलाधिकरी निखिल टी फुंडे द्वारा बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई।उन्होंने सिंचाई विभाग की उदासीनता पर गहरा रोष जाहिर किया गया।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि दैनिक बाढ़ बुलेटीन एवं जल स्तर की सूचना उन्हें प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए साथ ही आपदा प्रबन्धन कार्यालय को भी यह सूचना प्रेषित की जाय।

🔷जिलाधिकारी द्वारा बंधी प्रखंड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद में कटान की स्थिति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी, वर्तमान जल स्तर वार्निंग लेबल की जानकारी जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय को प्रेषित किया जाय। बन्धी प्रखण्ड के अधिकारी उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करके कटान प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर उचित निदान सुनिश्चित करें।

🔷अपर जिलाधिकारी अभय पांडेय ने सभी संबंधित विभागों से अपना अपना एक्शन प्लान तैयार कर के एक्टिव मोड में रहने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने दवा, चारा एवं खाद्यान्न की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।


🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |