Chandauli News: पुलिस अधीक्षक के साथ व्यापारी, उद्यमी के सम्बंधित बैठक सम्पन्न

Chandauli News: पुलिस अधीक्षक के साथ व्यापारी, उद्यमी के सम्बंधित बैठक सम्पन्न

जिला व्यापारी एवं उद्यमियों की बैठक पुलिस लाइन चंदौली के सभागार मे गुरुवार को दिन में एक बजे पुलिस अधीक्षक डा0अनिल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई | 

Chandauli News:पुलिस अधीक्षक के साथ व्यापारी, उद्यमी के सुरक्षा को लेकर बैठक सम्पन्न
माल्यापर्ण कर एसपी का किया गया अभिनन्दन 

By -Diwakar Rai /Purvanchal News Print

चंदौली | जिला व्यापारी एवं उद्यमियों की बैठक पुलिस लाइन चंदौली के सभागार मे गुरुवार को दिन में एक बजे पुलिस अधीक्षक डा0अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिलाउद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष चंदौली लक्ष्मीकांत अग्रहरी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। 

बैठक में जिले के समस्त कस्बा अध्यक्ष, महामंत्री तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे । नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक का सर्व प्रथम करतल ध्वनि से स्वागत कर सभी उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर नये पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया गया ।



जनपद के सभी  कस्बों,नगरों से आये व्यापारी अपनी-अपनी समस्याएपुलिस अधीक्षक के सम्मुख रखी। कमालपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को कमालपुर चौकी इंचार्ज सुग्रीव प्रसाद गुप्ता को 15 अगस्त पर उत्कृष्ट पुरस्कार देने पर आभार प्रकट किए जिसका सभी लोगों ने करतल ध्वनि से  हर्ष प्रकट किया ।

इसके बाद 07 अगस्त को धीना थाना क्षेत्र कस्बा कमालपुर निवासी फुलझरी डोम की हाई मास्ट लाइट में उतरे करेंट से चार सूअरों  की मृत्यु की जानकारी ,जर्जर विद्युत केविल, सरकारी रोडवेज बस, महिलाए द्वारा लिखित शिकायत या फोन करके आप को अवगत कराती हैं और आप त्वरित कार्रवाई के लिए सम्बंधित थानाध्यक्ष को आदेशित करते हैं जिससे बिना जाँच किये आपके त्वरित आदेश पर भोली भाली जनता प्रताड़ित होती है । बिना साक्ष्य व जांच किये किसी को न फंसाया जाय । 


Chandauli News:पुलिस अधीक्षक के साथ व्यापारी, उद्यमी के सुरक्षा को लेकर बैठक सम्पन्न



पी. डब्लू.डी.द्वारा आर.सी.सी.रोड के दोनो तरफ पटरी बनाने आदि के बारे मे लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक को दिया गया ।पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार ने सभी आये व्यापरियों को सुरक्षा देने अपनी समस्या को संबंधित थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी से अवगत कराएं संतुष्ट न होने पर मुझे अवगत कराएं बेशक कार्यवाही होगी दुकानों के सामने सड़क की पटारियों पर अतिक्रमण न हो ठेला, रेहड़ी वाले निर्धारित स्थान पर लगाएं इसका सभी लोग बिशेष ध्यान दें इससे अक्सर यातायात प्रभावित होता है लोगों को जाम लगने से परेशानी होती है |

हमारी पुलिस टीम के तहत कार्यशील है कहीं से पुलिस संबंधित जरूरत के लिए सूचना करें जो सहायता हेतु नंबर हैं डायल करें पुलिस चौबिसो घंटे आपकी सुरक्षा के लिये तत्पर है |

बैठक में  प्रमुख रूप से अपर पुलिस अधीक्षक  विनय कुमार सिंहअपर पुलिस अधीक्षक  सुखराम भारती, क्षेत्राधिकारी सदर रामबीर सिंह,सी ओ आशुतोष तथा ब्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री चन्द्रेश्वर जायसवाल, अशोक मौर्य, मनोज अग्रहरी, राजीव कुमार अग्रहरी,सत्यप्रकाश गुप्ता,अशोक गुप्ता,पंकज प्रसून पाण्डेय, भानू यादव, देव जायसवाल, सुशील जायसवाल, दीलिप सेठआदिलोग उपस्थित रहे |


🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |