लोगों का आजादी का जश्न मनाने का अपने-अपने तरीके का अंदाज होता है|15 अगस्त को आजाद समानता अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने चार पहिया वाहन से पूरे जनपद का भ्रमण किया |
चंदोली । भारतीय लोगों को आजादी का जश्न मनाने का अपने-अपने तरीके से मनाने का अंदाज होता है| इस 15 अगस्त को आजाद समानता अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने चार पहिया वाहन से पूरे जनपद का भ्रमण किया और आजादी के दीवानों को जगह-जगह नमन किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया |
इस कार्यक्रम को देखते हुए सामान्य लोगोके भी दिलों दिमाग में आजादी होती क्या है उसका भाव देखने को मिला भ्रमण कार्यक्रम में युवाओं ने नवीन मंडी से अपने वाहनों को लेकर वाहनों के ऊपर तिरंगा झंडा लगाकर वाहनों के ऊपर बैठकर भारत माता की जय आजादी के उच्चतम शिखर को प्राप्त करने वाले चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह सुभाष चंद्र बोस तमाम किस्म के नेताओं की जय जयकार करते हुए पूरे जिले भर का भ्रमण किया और अंत में महिंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज के सामने अपने काफिले को रोका।
लोगों ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और तारीफ किया कि ऐसे जश्न मनाने का तरीका ही अलग तरीके का है सभी लोगों ने हर शिक्षण संस्थानों में आजादी के गीत गाए ,जश्न मनाएं ,आजादी के दीवानों को नमन किया। लेकिन चंदौली जनपद के नवयुवकों ने चार चक्के के साथ पूरे जनपद का भ्रमण करके सुबह से लेकर शाम तक का जो नजारा पेश किया वह बहुत ही काबिले तारीफ है |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आजाद समानता अधिकार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी ने अथक परिश्रम करके जिले के हर कोने से नवयुवकों को इकट्ठा किया था,सभी लोग अपने-अपने चार चक्के को लेकर स्वयं पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले हुए थे।