BJP विधायक Sushil Singh ने पम्प कैनालों का किया निरीक्षण

BJP विधायक Sushil Singh ने पम्प कैनालों का किया निरीक्षण

सैयदराजा BJP विधायक सुशील सिंह ने मंगलवार को गुरैनी, वीरासराय व नगवा पम्प कैनाल का निरीक्षण किया।

विधायक MLA Sushil Singh ने पम्प कैनालों का किया निरीक्षण


धीना,चंदौली ।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मंगलवार को गुरैनी, वीरासराय व नगवा पम्प कैनाल का निरीक्षण किया।मौके पर कैनाल का क्षमता बढ़ाने, नहरों की सफाई, फिक्स बार्ज व रेगुलेटर की व्यवस्था कराने का किसानों को आश्वासन दिया।ताकि किसानों को टेल तक पानी पहुंच सके।


किसानों को टेल तक पानी न मिलने की शिकायत पर विधायक सुशील सिंह मंगलवार को गुरैनी, वीरासराय व नगवा पम्प कैनाल पर पहुंचे।मौके पर किसानों ने पानी की समस्या को बताया।इस पर विधायक ने पम्प कैनाल का क्षमता बढ़वाने का किसानों को भरोसा दिया।ताकि पम्प कैनाल को उच्च क्षमता से चलवाकर नहरों में भरपूर पानी छोड़ा जा सके।नहरों की साफ सफाई करवाकर पानी को टेल तक पहुंचाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

विधायक MLA Sushil Singh ने पम्प कैनालों का किया निरीक्षण


उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों को टेल तक पानी मिलना चाहिए।लापरवाही पर सम्बंधित अधिकारी पर कार्रवाही किया जाएगा।इस समय धान की रोपाई के लिए किसानों को खेतों में पानी की अतिआवश्यकता है।किसानों की समस्या का निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता है।


इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, एसडीओ राकेश सिंह, जेई एके वर्मा, राजेश तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, रमाशंकर सिंह, रामअशीष पासवान, भरत यादव, अंगद यादव, ट्विंकल सिंह, सिराज यादव आदि रहे।


🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें