Purvanchal News : बस्ती में फर्जी DPRO अरेस्ट, भेजा गया जेल

Purvanchal News : बस्ती में फर्जी DPRO अरेस्ट, भेजा गया जेल

पूर्वांचल के बस्ती जिले में पैकोलिया थाने की पुलिस ने गुरुवार को एक फर्जी पंचायत राज अधिकारी(DPRO ) को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है|

Purvnchal News : बस्ती में फर्जी DPRO अरेस्ट, भेजा गया जेल
Purvnchal News : बस्ती में फर्जी DPRO अरेस्ट, भेजा गया जेल

बस्ती,पूर्वांचल ।यूपी के बस्ती जिले में पैकोलिया थाने की पुलिस ने गुरुवार को एक फर्जी पंचायत राज अधिकारी(DPRO ) को अरेस्ट किया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को विक्रमजीत निवासी ग्राम बड़ेरिया कुँवर ने तहरीर देकर बताया था कि अपने भाई की लड़की का आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर अनिल सिंह नाम के व्यक्ति को 80 हजार रूपये दिया था लेकिन उनके द्वारा नौकरी अभी तक नहीं दी गई है।

इसके संबंध में पैकोलिया थाने में 406व 420 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था । इस दौरान विवेचना करते समय ठगी करने वाले व्यक्ति प्रवीण कौशल पाण्डेय उर्फ भवानी उर्फ संतोष कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम बरसैनी थाना पिपरई जनपद गोरखपुर का नाम प्रकाश में आयाफिर गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसने करीब 200 लोगो से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा की ठगी की है।

बताया जाता है कि वह इन्टरनेट के माध्यम से जनपदों के ग्राम पंचायतो के जीते हुये उम्मीदवारो की सूची को बलिक निकालकर उसमें अंकित मोबाइल नम्बर से सम्पर्क करता है तथा खुद को अनिल सिह पंचायती राज विभाग का अधिकारी बताकर आंगनबाडी मे नौकरी दिलाने के नाम पर उन लोगों से खाते मे रुपया मंगाता है और रुपया प्राप्त हो जाने के बाद मोबाइल को बंद कर देता है और सिम को तोडकर फेक देता हूँ | इस तरह उसने काफी लोगो से आंगनबाडी मे नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |